खबर सहारनपुर के थानो से
थाना सरसावा,थाना फतेहपुर,थाना मिर्जापुर,थाना नानौता,थाना बड़गांव,थाना रामपुर मनिहारान एवम थाना देवबंद प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त,कामयाबी, पुलिस टीम ने पकड़ी 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का एवम हुंडई कार,एक गिरफ्तार,
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की,गौकशी करने में वांछित चल रहे गौकश पर बड़ी कार्रवाई
थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा शराब माफिया,16 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद,1 शातिर वारंटी भी हुआ गिरफ्तार
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को भी मिली जबरदस्त कामयाबी,46 पव्वे देशी शराब के साथ शराब तस्कर गिरफतार
थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकड़े दो शातिर वारंटी,भेजा जेल
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम ने गौकशी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को किया गिरफतार
थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
जनपद सहारनपुर में अपराधो की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में अब तक पुलिस हजारो अपराधियों को जेल भेज चुकी है।पिछले 24 घंटो के दौरान थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम रामबीर सिह एवम सुभाष चन्द्र ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान गांव सलेमपुर के बाहर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से 1 शातिर नशा तस्कर सुमित पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी जनपद यमुनानगर हरियाणा को 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब एवम हुंडई कार के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार ने अपने सहयोगी टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए गौकशी के मामले में फरार चल रहे एक गौकश परवेज़ पुत्र जमील निवासी ग्राम मुजाहिदपुर को बडकला फ्लाईओवर के नीचे से किया गिरफतार।आपको बताता दें,कि इस गौकश को पकड़ने में पुलिस टीम को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।इसके अतिरिक्त थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ जहां चेकिंग के दौरान कासमपुर पुलिया से शेरपुर पेलो की और जाने वाले रास्ते एक शराब माफिया राजेश पुत्र रामा निवासी ग्राम नागल माफी को 16 बोतल अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया,तो वहीं इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के साथ बार बार दी गई दबिशो के बाद एक शातिर वारंटी आरिफ पुत्र रिजवान निवासी ग्राम रायपुर को किया गिरफतार। इसके अलावा थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम अनुज कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान कल्लरपुर रजवाहे की पटरी के पास से एक शराब माफिया बाबूराम पुत्र शमशेर निवासी ग्राम ठसका को 45 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफतार।जबकि थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रणपाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के साथ दो शातिर वारंटियों अरूण पुत्र अमन एवम सोलंकी पुत्र जसवीर दोनों ही निवासी ग्राम अम्बेहटाचांद को किया गिरफतार।और यही नहीं थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक गौकशी के मुकदमे में फरार चल रहे एक गौकश मोमीन पुत्र अशरफ उर्फ ढप्पू निवासी ग्राम अहमदपुर को मल्हीपुर फाटक के पास गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है,तो वहीं थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी करण सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी गांव डांडी थामना को किया गिरफतार।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़