चिकित्सा शिविर में 423 मरीजों के नेत्र की हुई जांच
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। नगर के लायंस क्लब भवन में वृहस्पतिवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 423 मरीजों के नेत्र की जांच की गई। श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के चिकित्सकों ने जांच कर मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए 126 मरीजों को चित्रकूट भेजा। बाद 112 मरीजों को निःशुल्क चश्मा व आवश्यक दवाएं वितरित की गई। इस मौके पर अध्यक्ष राधिका सिंह, सचिव कल्पना केशरी, कोषाध्यक्ष परमजीत कौर, पूर्व मंडलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, एसोसिएट कैबिनेट सेक्रेटरी किशोरी सिंह, विमल अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन दया सिंह, जयकुमार केशरी आदि मौजूद रहे।