बयादगार अय्यूब हसन बदर(पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद सहारनपुर) के बैनर तले SP dehat सागर जैन(IPS) ,SP ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा,CO प्रथम अशोक कुमार सिसोदिया पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर और न्यूज परिक्रमा के संपादक नवाजिश खान ने बढ़ती ठंड को देखते हुए आनंद नगर पार्क में 500 रजाई/कम्बल वितरित करवाए,बोले SP dehat मंसूर बदर और उनकी टीम इस पावन काम करने के लिए बधाई की पात्र है ऐसे आयोजन होने चाहिए!..
पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद सहारनपुर अय्यूब हसन बदर की याद में आनंद नगर पार्क में गरीब/निराश्रित विधवा महिलाओं को अमन भाई चारा कमेटी के बैनर पर 500 रजाई/कम्बल वितरित करवाए गए प्रोग्राम के मुख्य अतिथि S P dehat सागर जैन(IPS),SP ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा और CO प्रथम अशोक कुमार सिसोदिया और न्यूज परिक्रमा के संपादक नवाजिश खान रहे ,पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर जो कमेटी के अध्यक्ष भी है ने बताया कि पिछले 20 वर्षों में वो अपने पिताजी की याद में ये कार्यक्रम करवाते आए है मंसूर ने कहा कि ने नर सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है मंसूर ने कहा कि उनका मकसद ये है ये मैसेज पूरे नगर में जाए जिससे और लोग भी सेवा के जस्बे से जुड़े,मुख्य अतिथि SP dehat सागर जैन ने कहा कि मंसूर और उनका परिवार जो काम पिछले 20 वर्षों से कर रहा है वो सराहनीय है वो नगर में पहली बार ऐसे कार्यक्रम में आए है ऐसे कार्यक्रमों से लोगो को प्रेरणा लेनी चाहिए,SP ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि ठंड में लोगों को रजाई/कम्बल उपलब्ध करवाने के लिए पार्षद मंसूर बदर और उनके साथियों को साधुवाद है,ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए CO प्रथम अशोक सिसोदिया ने कहा कि लोगो की सेवा सबसे बड़ी सेवा है पार्षद मंसूर बदर और उनका परिवार इसकी मिसाल है न्यूज परिक्रमा के संपादक नवाजिश खान ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से निरंतर पार्षद मंसूर बदर और उनका परिवार ये कार्यक्रम करवाता आ रहा है जो अपने आप में मिसाल है कार्यक्रम में अमन भाई चारा कमेटी के महासचिव अनिल सड़ाना ने कहा कि कमेटी ऐसे कार्यक्रम आगे भी करवाती रहेगी,कमेटी उपाध्यक्ष सरदार मनप्रीत सिंह ने कहा कि कमेटी होली मिलन/ईद मिलन कार्यकम भी करवाती है उसमें भी गरीब/निराश्रित विधवाओं को सिलाई मशीन वितरित करवाई जाती है जामा मस्जिद कला के प्रबंधक मौलवी फरीद ने कहा कि ऐसे आयोजनों की जरूरत है मौलाना साजिद ने बताया कि बदर परिवार पिछले 50 वर्षों से लोगो की सेवा कर रहा हैं जो अपने आप में मिसाल है ईदगाह के जिम्मेदार शाहिद जुबैरी ने सभी को सफल कार्यक्रम की मुबारकबाद दी इस मौके पर पार्षद सईद सिद्दीकी,पार्षद रूबी सिद्दीकी पार्षद समीर अंसारी,पार्षद आसिफ अंसारी,पार्षद जफर अंसारी,पार्षद इजहार मंसूरी,पार्षद गुलजेब खान,पार्षद डॉक्टर मंसूर,पार्षद जावेद एडवोकेट,वरिष्ठ पत्रकार इरशाद मुंडन शायर दानिश कमाल,सय्यद इरफान,जाकिर,अलमास,नवाब,सोनू जैदी,रिहान खान,इमरान मंत्री,बिलाल अंसारी, पप्पू साहब,हाजी यूसुफ,मामू खालिक,सुहेल फ्रिज,शाह हारून ज़ुबैरी,मुखिया रशीद,इनाम अंसारी,दिलदार अंसारी,फरीद सलमानी,मारूफ बदर, कमाल आदि मौजूद रहे!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़