थाना चिलकाना,थाना सरसावा,थाना सदर बाजार,थाना देहात कोतवाली,थाना नानौता,थाना जनकपुरी एवम थाना देवबंद प्रभारी की बड़ी कार्रवाई
थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी
इंस्पेक्टर कपिल देव की पुलिस टीम ने सीजशुदा स्कार्पियो के साथ पकड़ा तमंचा धारी बदमाश,देशी तमंचा,कारतूस एवम सीजशुदा गाड़ी बरामद
इंस्पेक्टर कपिल देव की ही पुलिस टीम ने पोक्सो एक्ट एवम एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त किया गिरफतार
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन कर किया एक शातिर वारंटी गिरफ्तार
थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,आर्म्स एक्ट मामले का एक शातिर वारंटी हुआ गिरफ्तार
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,एक बड़े अपराधिक इतिहास वाला एक और चोर 950 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,एक शातिर वारंटी भी किया गिरफतार थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम को भी मिली बड़ी कामयाबी,केन्टर से टक्कर मारकर एक छात्रा को मोंत की नींद सुलाने वाला केन्टर चालक गिरफ्तार थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,चोरी की बाईक के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी एक अभियुक्त को बेइंतहा प्रतिबंधित चाईनीज मांझे के साथ किया गिरफतार,एक वारंटी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर मे अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने आज लगभग 12,30 बजे अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान बाईपास ट्यूबवैल के पास एक तमंचा धारी बदमाश शहबान सलमानी पुत्र महफूज निवासी ग्राम फिरोजाबाद को एक सीजशुदा स्कार्पियो गाड़ी,देशी तमंचे व कारतूस के साथ का फी मशक्कत के बाद किया गिरफतार।आपको बता दें,कि यह बदमाश लोगों को देशी तमंचा दिखाकर रोब गालिब करता था,जिसे इंस्पेक्टर कपिल देव की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा इंस्पेक्टर कपिल देव की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विपिन शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से दूसरी जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए राजकिय इंटर कालेज पंचकुआ से धारा 74 बीएनएस,7/8 पोक्सो एक्ट एवम एससी/एसटी एक्ट के पंजीकृत मुकदमे में फरार चल रहे एक अभियुक्त मामचंद पुत्र प्रकाश चंद निवासी ग्राम पंचकुआ को गिरफतार किया।इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद एक शातिर वारंटी चन्द्रपाल उर्फ चन्द्रकांत पुत्र मंगल सिंह निवासी गांव झबीरण को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामकुमार गौतम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए आर्म्स एक्ट मामले के एक शातिर वारंटी ब्रहम सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी गांव मवीकलां को किया गिरफतार।जबकि थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी। के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कृष्णा स्मार्ट कालोनी शकलापुरी रोड पर स्थित सुरेश राम वर्मा के यहां हुई चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक और शातिर चोर आस मौहम्मद उर्फ आसू निवासी नाजिम कालोनी को 950 रूपए नकद के साथ पारस पुरम कालोनी से किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम ने इस चोरी के मामले में कल एक शातिर चोर को चोरी की स्कूटी व 2 बेटरो के साथ जेल भेजा था।इसके अलावा इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह ने ही अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी राकेश पुत्र मेहर सिंह निवासी गांव मेहरवानी को किया गिरफतार।और यही नहीं थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनुज कुमार ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पुराना बस अड्डा क़स्बा।