✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के त्वत्वधान में आयोजित एम एम जगदाले स्मृति अड़ंर 15 बालकवर्ग अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में तत्वाधान में पुल-सी से रीवा संभाग द्वारा आयोजित जबलपुर विरुद्ध उज्जैन संभाग ने 10विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया तीसरे और अंतिम दिन उज्जैन संभाग में बिना क्रिकेट विकेट खोए 30 रनों से आगे खेलते हुए जबलपुर जिले के पहली पारी में 322 रनों के जवाब में 10 विकेट पर 211 रन बनाए तथा 9 रनों का लक्ष्य जबलपुर संभाग को दिया दूसरी पारी में उज्जैन संभाग में अच्छी शुरुआत कर पहले विकेट पर श्रेयांस कनेरिया और विराट सिंह ठाकुर ने 80 रनों से महत्वपूर्ण साझेदारी के कारण दूसरी पारी में 211 रन बनाए मध्य क्रम में खेलते हुए धनंजय परमार ने शानदार बल्लेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए 74 रनों की पारी खेली श्रेयांश कनेरिया 59 रन और विराट सिंह ठाकुर ने 26 रनो तथा रिदित प्रताप सिंह सिसोदिया ने 19रनों की पारी खेली।
कटनी जिले के यश तिवारी ने जबलपुर जिले 22 मिनट के खेल में जबलपुर संभाग ने बिना विकेट खोए 9 रन बनाने थे बना लिए सलामी बल्लेबाज यश तिवारी 5 आर्यन पटेल 6 नाबाद। मेन ऑफ द मैच यश तिवारी को दोहरे प्रदशर्न (7-3) विकेट और पहली पारी में 95 रनों के लिये आब्जर्वर किया था। जिसमें यश तिवारी ने बताया कि उनके इस खेल का दो लोगों को श्रेया जाता है जिसमें मेरे कोच प्रह्लाद रावत, कृष्णकांत एवं मेरे बड़े भाई अनुराग पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है इस जिनकी मेहनत से उनके द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कटनी जिले का नाम रोशन किया।।