सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
करमा ब्लाक के तियरा शिवदत्त गांव में समाज सेवी भाजपा नेता विपिन तिवारी के निज आवास पर पड़ रही ठंड के मद्देनजर बुधवार को जरूरत मंदों में 800 कम्बल वितरित किया गया कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपायुमो के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र भाई पटेल रहे कार्यक्रम का संचालन मनीष मिश्रा ने किया राजेश मिश्रा, राज नारायण मिश्रा, गोपाल सिंह, रविन्द्र बहादुर सिंह, रामसेवक सिंह समेत अन्य सम्भ्रांत जन उपस्थित रहें कार्यक्रम आयोजक विपिन तिवारी भाजपायुमो क्षेत्रिय मिडिया प्रभारी ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।