सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
गांव ब्लॉक जिला स्तर पर खेल के आयोजन का बढ़ाया हौसला
ऊर्जा की राजधानी के नाम से जाना जाता है जनपद सोनभद्र:योगी
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में आयोजित विधायक खेल महाकुंभ के समापन सम्मान कार्यक्रम में उरमौरा स्थित डायट परिसर में पहुंचे यूपी के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया गया कि जनपद के संस्कृत में और सोनभद्र जनपद से जुड़े हुए मेरे सभी प्रसिद्ध बहनो और भाइयों मैं सबसे पहले उत्तर प्रदेश की ऊर्जा राजधानी के रूप में विख्यात जनपद सोनभद्र कैसे पावन धरा को कोटि-कोटि नमन करता हूं आप सबका अभिनंदन करता हूं केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की आधी परंपरा को समेटे हुए सृष्टि के प्रारंभ के जीवाश्म पार्क गुफा चित्र प्राकृतिक संसाधनों जल एवं वन से परिपूर्ण और प्राकृतिक संसाधनों के साथ ही सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण जनपद है यहां पर 11वीं सादी का शिव द्वार मंदिर मां विंध्यवासिनी मंदिर से काशी विश्वनाथ मंदिर मां ज्वालामुखी देवी मंदिर मां मुंडेश्वरी माता मंदिर के चतुष्कोण आवरण के बीच पूरा जनपद अवस्थित है और इसलिए यह जनपद अत्यंत महत्वपूर्ण है अपनी भौगोलिक अपनी सांस्कृतिक और अपने प्राकृतिक बनावट के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण है कि भारत के अंदर स्विट्जरलैंड जैसे बनने की सामर्थ अकेले हमारा सोनभद्र जनपद रखता है इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं अकेले सोनभद्र जनपद 12000 हज़ार मेगावाट विद्युत उत्पादन करता है इसीलिए मैंने इसको कहा कि उत्तर प्रदेश का यह ऊर्जा का राजधानी के रूप में विख्यात जनपद है और इसलिए इस धरती को मैं कोटि-कोटि नमन करते हुए आप सब का हृदय से अभिनंदन करता हूं बहनो और भाइयों आज मुझे बहुत अच्छा लगा प्रधानमंत्री की प्रेरणा से नव जवान खेलकूद की बात करते हैं नए भारत की बात करते हैं तो सर्वांगीण विकास के भारत की बात होती है और याद रखना भारत विकास के नित्य प्रतिमान तप स्थापित करेगा जब उत्तर प्रदेश विकास करेगा जब हर जनपद विकास के पायदान पर मजबूती के साथ खड़ा होगा आध्यात्मिक सांस्कृतिक विरासत का विकास को हुई भौतिक विकास के कार्य भी हो शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ रोजगार और खेलकूद की गतिविधियों को भी उतनी प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाए और इसी को ध्यान में रखकर के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्ष के अंदर विकास के नित्य नए प्रतिमान को स्थापित करने का काम किया गया 500 वर्षों की विरासत को संरक्षित करते हुए राम मंदिर के निर्माण का भव्य स्वरूप सामने आता है एक नई अयोध्या के दर्शन होते हैं तो प्रयागराज की धरती पर इस सभी का पहला महाकुंभ भी आज हमें दर्शन करने का अवसर प्राप्त हो रहा है आपने देखा होगा पिछले तीन दिन में लगभग 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में मां गंगा यमुना और सरस्वती की पावन त्रिवेणी के संगम में डुबकी लगाकर की पुण्य की भागीदार बने हैं हर कोई प्रयागराज आना चाहता है हर कोई काशी आना चाहता है हर कोई अयोध्या जाना चाहता है प्रधानमंत्री मोदी की विरासत और विकास की उसे परिकल्पना का साकार रूप है जो आज दुनिया देख रही है और प्रधानमंत्री मोदी के कारण उत्तर प्रदेश में नंबर वन जिला व मेडिकल कॉलेज की परिकल्पना साकार होने का काम हो रही है इन सबको में बधाई दूंगा इन्होंने बात की थी कि क्या सोनभद्र में भी मेडिकल कॉलेज बन सकता है हमने कहा बन नहीं सकता बनेगा जरूर बनेगा मेडिकल कॉलेज संचालित हो गया सोनभद्र में भी हर घर नल की योजना लागू हो पाएगी नहीं होना है और उसको भी कर दिया गया है
वही सीएम ने बताया कि
ग्रीन एनर्जी के रूप में भी इस क्षेत्र को विकसित करने का काम करेंगे यहां के लोगों के लिए यही पर रोजगार पैदा हो यह भी करेंगे और इस कार्यक्रम की श्रृंखला में आज हम सब आपके बीच यहां पर आए हैं मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं धन्यवाद दूंगा जिन्होंने विधायक खेल को प्रतियोगिता को यहां पर इस रूप में लिया है सीनियर सिटीजन भी कार्यक्रम का हिस्सा खेल अमृत खेल के रूप में अपने खेल प्रतियोगिता आयोजित किया और यह भी जीवन के लिए होता है जीवन का मतलब इसमें ज्ञान भी है परिश्रम भी है और मनोरंजन भी है यह सब एक साथ मिलेगा प्रकृति के साथ हम जीने के आदमी होंगे तो स्वस्थ रहेंगे
वही आज कितना अच्छा कबड्डी का प्रदर्शन किया छात्रों ने कार्यक्रम कितना अच्छा रहा
ग्राम पंचायत न्याय पंचायत अच्छा लगा कि खेलकूद की प्रतियोगिता में 11000 खिलाड़ी प्रतिभाग किया 11000 खिलाड़ी प्रतिभा बने थे 11000 जिसमें प्रतिभाग प्रतियोगिता किए हैं कबड्डी अमृत खेल रसा कसी का यह सीन यह 65 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों ने इसमें प्रतिमान किया 400 लोग इसमें प्रतिभा कीए क्रिकेट था निबंध लेखन और चित्रकला संस्कृत कार्यक्रम के गीत संगीत कविता खिलाड़ियों का क्रिकेट मैच था जिसमे विधायक एकादशी और जिलाधिकारी एकादशी क्रिकेट खेला था और दंगल के खिलाड़ियों के ने भी इस पूरी प्रतिभा प्रत्येक योग्यता में भाग लिया था जिसमें 11000 खिलाड़ीयो ने प्रतिभाग किया आपकी पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने 11000 लोगों के बीच में एक सकारात्मक एक रचनात्मक का कार्य किया है सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ में परंपरागत बातें के साथ इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ने का काम किया अत्यंत रोचक भी है इसमें प्रेरणा भी है और नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए एक मार्ग दी है खो खो में अलका कुमारी ने विजई बनाकर के प्रतियोगिता दी थी शतरंज में आयुष सिंह ने दौड़ में सुमन ने अंजुमन ने खुशबू ने और शतरंज में आयुष कुमार ने यानी यह सभी लोग प्रतियोगिता में भागीदार बने थे और अभी कबड्डी में और अमृत खेल में अपने प्रदर्शन आपके सामने अब देखा जिनको अभी मंच पर सम्मानित किया गया ।
पूरे जनपद में चाहता हूं और मैं देखता हूं कि सोनभद्र की टीम यहां की महिला स्वयंसेवी समूह के द्वारा बकरी के दूध से उन्होंने एक नया सॉन्ग बनाया है यहां सोनभद्र के नाम बकरी के दूध से साबुन बनाया है यहां की जनजातीय समुदाय से जुड़ी हुई महिलाओं ने डबल इंजन की सरकार भी कार्यक्रमों के साथ जुड़ रही है याद रखना की सरकार नहीं चीज के लिए प्रेरित किया में प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हर गांव में खेल का मैदान हो हर ब्लॉक स्तर पर एक मिनी स्टेडियम और जनपद स्तर पर एक स्टेडियम है सरकार ने खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाया है कोई स्वर्ण पदक अकाल किए हुए जीता है तो कर उत्तर प्रदेश सरकार उसको अलग से 6 करोड रुपए देती है तो 4 करोड़ और कांस्य पदक पर 2 करोड रुपए सरकार देती है ओलंपिक गेम्स में स्वर्ण पदक पर तीन तीन गेम पर रजत पदक पर दो करोड़ और कांस्य पदक पर एक करोड़ उपलब्ध कराती है और कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक पर देड करोड़ बजट पदक पर 75 लख रुपए की सहायता सरकार उपलब्ध करवाती है विश्व कप में 50 लख रुपए और ओलंपिक में प्रदेश का कोई खिलाड़ी प्रतिभा करता है तो उसे 10 लख रुपए उसे खिलाड़ी को हम राज्य सरकार के द्वारा वहां पर प्रतिभा करने के लिए प्रोत्साहन सहयोग देते हैं कॉमनवेल्थ एशियन गेम्स विश्व चैंपियनशिप में पांच-पांच लोग लाख रुपए की सहायता खिलाड़ी को अलग से देते हैं जो खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में सफलतापूर्वक आगे बढ़ते हैं हम उन खिलाड़ियों को फिर सम्मानित करते हैं सरकारी नौकरी में भी जगह देते हैं ओलंपिक में जीतने वाले खिलाड़ियों को मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को हम लोग या वर्ल्ड चैंपियनशिप में सरकारों ने मेडल जीतने पर सरकारी नौकरी भी देती है ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे हमने उसको मेडल जीतने पर डिप्टी एसपी का वर्दी दे दिया हॉकी टीम के सदस्य ओलंपिक में मेडल जीता टीम ने हमने उसको डिप्टी एसपी का वर्दी दे दिया है और आपका काम उत्तर प्रदेश पुलिस खेल विभाग और अन्य तमाम विभागों में सरकारी नौकरी दे चुके हैं अर्जुन पुरस्कार द्रोणाचार्य पुरस्कार या खेल के क्षेत्र में पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को ₹20000 प्रतिमा हम उसे वित्तीय सहायता भी प्रदान करते हैं खिलाड़ियों को ₹4000 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को ₹6000 और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को ₹10000 प्रतिमा वित्तीय सहायता भी सरकार देती है और प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेरठ में हाथी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर हम लोग स्थापित कर रहे हैं हर घर नल योजना से ₹3951 घरों को कनेक्शन के सापेक्ष में कार्य तिब्य गति से चल रहा है वही
कनहर के 3394 करोड रुपए के लागत से कराया जा रहा है और परियोजना के जनपद सोनभद्र के दुद्धि ओबरा के 108 गांव के लगभग 50000 से भी कृषक परिवारों की 35000 हेक्टेयर से अधिक भूमि को सिंचाई की अतीक को सुविधा भी से प्राप्त होगी और मुझे यह भी बताते हुए प्रसन्नता है कि जब मैं पिछली बार आया था यहां पर संजीव गोंड और यहां के हमारे जनप्रतिनिधियों ने कहा था अनुसूचित जाति जनजाति के निवासियों को यहां पर पट्टा वितरण की कार्रवाई को और खतौनी वितरण की कार्रवाई को तो मुझे बताते प्रसन्नता के 16000 से अधिक पत्तों को अब तक यहां पर वितरण करने का कार्य भी संपन्न किया जा चुका है इसके अलावा सरकार की अन्य तमाम योजनाओं का नाम यहां उपलब्ध करवाया है वहां किसान दुर्घटना बीमा योजना हो किसान क्रेडिट कार्ड हो किसान सम्मन निधि हो या फिर अन्य समाज प्रकार की योजनाओं के बीच भारतीय ग्राम उत्कर्ष अभियान प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान के अंतर्गत भी जनजातीय बाहुल्य गांवों को विभिन्न आधारभूत सुविधाओं से काम किया जा रहा है और मुझे तो प्रसंशा है कि अकेले सोनभद्र जनपद की 176 गांव को इसके लिए चयन किया गया है और इसमें अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए पेपर कार्ड कौन में एकलव्य मॉडल आवश्यक विद्यालय का निर्माण भी कराया गया है अन्य ब्लाकों को भी इसके लिए चयन की प्रक्रिया के साथ जोड़ने का काम चल रहा है बहनो और भाइयों मुझे प्रसन्नता है कि अब सोनभद्र तेजी के साथ विकास की प्रक्रिया के साथ जुड़ रहा है यहां पर ग्लोबल इन्वेस्टर समिति में भी काफी बड़े पैमाने पर लोगों ने यहां पर रोजगार यहां पर 177000 करोड रुपए के निवेश यहां के लिए अकेले यानी 17000 करोड रुपए के निवेश के प्रस्ताव सोनभद्र जनपद के लिए आए हैं अगर यह सभी इंप्लीमेंट हो गए तो मानकर चलिए की 40000 नौजवानों को नौकरी मिलेगी इससे सरकार जिस मनसा के साथ इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है वह सोनभद्र को ऊर्जा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के मार्ग पर आगे बढ़ा करके अनुसूचित जाति और हमारे जनजाति समुदायों को विकास और सर्वांगीण विकास की मुख्य धारा के साथ जोड़ने में जनपद सफल होगा आज का एक कार्यक्रम विधायक खेलकूद प्रतियोगिता का एक कार्यक्रम मैं चाहूंगा कि अन्य विधानसभा में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए और सभी जनपदों में भी ऐसा महोत्सव का आयोजन हुआ चाहिए जिससे बच्चों का क्या युवाओं का क्या लोगों का क्या बुजुर्गों का क्या पुरुषों का क्या महिलाओं का सभी को जोड़ा जाना चाहिए तब एक समग्रता है जिन खिलाड़ियों में तमाम संस्थाएं कम कर रही है उनसे कहना चाहिए और जिला सोनभद्र
हर प्रकार की सुविधा से संपन्न इस पूरे क्षेत्र को विकसित करने के लिए आगे बढ़ना होगा मुझे बहुत प्रसन्नता है कि आज कार्यक्रम इतना अच्छा यहां पर मुझे लगा और मैं चाहूंगा इस प्रकार के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे की अकेले उत्तर प्रदेश अकेले उत्तर प्रदेश में हम चार लाख खिलाड़ियों के भारी भारतम् फौज खड़ी कर देंगे 4 लाख से अधिक खिलाड़ियों और भाइयों एक अच्छा प्रयास है जिला प्रशासन ने इस पूरे कार्यक्रम में सहभागी बनकर के स्कोर रोचक बनाने में योगदान दिया है उसे पूरी टीम को भी धन्यवाद देता हूं और विश्वास करूंगा कि सोनभद्र जनपद विकास करते हुए नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा आप सबके लिए प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों का अभिनंदन जिन्होंने पदक जीते हैं उनको बधाई जो विजेता ने उपविजेता बने हैं लेकिन अगली बार आगे बढ़ेंगे प्रतिभागी टीम दर्शन रेफरी और उससे जुड़े हुए जितने भी ऑफिशिर से इन सब को भी मैं हृदय से बधाई देते हुए आप सबको महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज की धरती पर हो रहा है इसके लिए भी आमंत्रित हृदय से करता हूं और प्रयागराज त्रिवेणी में स्नान करने के लिए आप जरूर जाएंगे आप सभी को शुभकामनाएं धन्यवाद इस दौरान विधायक खेल महाकुंभ आयोजक सदर विधायक भूपेश चौबे ,मंत्री संजीव गोंड,एम एल सी
श्याम नारायण सिंह ,जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल , जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी नंदलाल गुप्ता , पूर्व सांसद राम सकल , नरेंद्र कुशवाहा , जिला प्रभारी अनिल कुमार सिंह,घोरावल विधायक अनिल मौर्य,
कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी निषाद पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल आदि लोग मौजूद रहे।