ग्वालियर मेले के विकास के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी – प्रभारी मंत्री श्री सिलावट
मेले का शीघ्र होगा विधिवत शुभारंभ
प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री ने मेला पहुँचकर अधिकारियों के साथ की बैठक
ग्वालियर 17 जनवरी 2025/ ग्वालियर में पिछले 100 वर्षों से अधिक समय से लगने वाले मेले के वैभव को बढ़ाने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। राज्य शासन की ओर से जो भी आवश्यकता होगी, उसकी पूर्ति की जायेगी। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान यह बात कही।
ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सभागार में आयोजित हुई मेले की समीक्षा बैठक में मेले के निरंतर विकास के संबंध में विस्तार से चर्चा की। बैठक में मेले के व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ ही विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री, आईजी श्री अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर एवं मेला अधिकारी श्रीमती अंजू अरुण कुमार, महासचिव श्री आशीष प्रताप सिंह, मेला सचिव श्री टी आर रावत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि ग्वालियर मेले में स्थापित स्थायी दुकानों की मरम्मत के साथ ही सड़कों के निर्माण एवं अन्य सुविधाओं के लिये मेले में निर्माण कार्यों के लिये शासन स्तर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। मेले का विधिवत शुभारंभ भी शीघ्र आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेला प्राधिकरण के माध्यम से मेले में वर्ष भर गतिविधि चलें, इसके लिये भी रणनीति बनाकर कार्य किया जायेगा।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि ग्वालियर का मेला न केवल ग्वालियर संभाग, चंबल संभाग, बल्कि प्रदेश से लगे हुए उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान के लोगों के लिये भी आकर्षण का केन्द्र है। इस मेले में आने वाले व्यापारियों और सैलानियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से भी आग्रह किया कि मेले के विकास में सकारात्मक सहयोग प्रदान करें, ताकि ग्वालियर के मेले का वैभव दिन-प्रतिदिन बढ़े।
संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने वर्ष 2024-25 के मेले में की गई व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले में नई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ हाथ ठेला एवं फुटकर व्यवसाइयों के लिये हॉकर्स जोन भी तैयार किए गए हैं ताकि वे व्यवस्थित रूप से अपना व्यवसाय कर सकें। इसके साथ ही मेले की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को भी बेहतर करने की दिशा में कार्य किया गया है।
प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों के साथ मेले का लिया आनंद
प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक के उपरांत अधिकारियों के साथ ग्वालियर मेले में घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मेले का आनंद भी उठाया। प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले मूँगफली के ठेले पर पहुँचकर मूँगफली खरीदी, खुद भी खाईं और अधिकारियों को भी खिलाईं। उन्होंने मेले में घूम रहे बच्चों और महिलाओं से भी चर्चा की और बच्चों से पूछा कि कैसा लग रहा है मेला ।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गईं विकास प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा पिछले एक वर्षों में सम्पूर्ण प्रदेश में किए गए विकास के कार्यों को फोटो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है, इसका अवलोकन किया। उन्होंने पुरातत्व विभाग एवं नगर निगम द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने मेले के झूला सेक्टर में पहुँचकर मेले में जन आकर्षण का केन्द्र बनी जलपरी का भी अवलोकन किया और आनंद लिया। इसके साथ ही मेले में लगाए गए विभिन्न प्रकार के झूलों को भी देखा। झूला सेक्टर में बड़ी संख्या में भीड़ देखकर उन्होंने कहा कि मेले का झूला सेक्टर ही जन आकर्षण का केन्द्र है।
क्रमांक/146/25