रक्षक बने भक्षक आखिर दिखा दी वर्दी की गर्मी थाना प्रभारी प्रभात कटारे ने

रक्षक बने भक्षक आखिर दिखा दी वर्दी की गर्मी थाना प्रभारी प्रभात कटारे ने

सोनू ओझा की मारपीट कि जिसकी 181 पर की गई शिकायत

खबर मध्य प्रदेश के गुना जिले के पुलिस थाना धरनावदा पुलिस चौकी रुठियाई से है प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू ओझा वार्ड क्रमांक 24 रुटियाई वालों ने मीडिया को बताया है की 15 तारीख को मेरे घर पर मेरे बच्चों में और मेरे भाई के बच्चों बीच में लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसमें मेरी बेटी की मारपीट की गई थी वह उसका मोबाइल फोड़ दिया गया था इसकी शिकायत पुलिस चौकी रुठियाई में की गई थी लेकिन पुलिस ने कोई विशेष मामला दर्ज नहीं किया तो सोनू ओझा अपने पूरे परिवार और सास के साथ गुना पुलिस अधीक्षक को 16 तारीख में आवेदन दिया गया था की एसपी साहब पुलिस धरनवादा चौकी रुटियाई के द्वारा मेरी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इस बात को लेकर 18 तारीख को पुलिस थाना प्रभारी धरनवादा प्रभात कटारे के द्वारा सोनू ओझा को चौकी रुटियाई में बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई है कि तू कौन होता है मेरी शिकायत करने वाला पुलिस एसपी को साले बुरी बुरी गालियां दी गई है और उसका मुंह पकड़ के और उसकी गर्दन को जकड दिया गया है औ मारपीट कर दी गयी हैं टी आई के द्वारा मारपीट की गई जिसमें सोनू ओझा को उंगली में खून भी निकल आया आवेदक ने इस बात को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई है और सोनू ओझा का कहना मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई तो मुझे जहर खाकर आत्महत्या करनी पड़ेगी सोनू ओझा का कहना है कि प्रभात कटारे थाना प्रभारी ने जब मेरी मारपीट की तो मेरा बेटा साथ मैं था कृष्ण ओझा वरिष्ठ अधिकारियों से व मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन किया गया है कि प्रताप कटारे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए उक्त वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराई जाकर सोनू ओझा मीडिया के सामने भी प्रभात कटारे थाना प्रभारी से इतना डरा हुआ महसूस हो रहा था कि मुझे फिर बुलाकर मारपीट करेगे मेरे ऊपर कोई झूठा मामला कर सकता है मुझे फिर से मारपीट कर सकता है पुलिस का इतना भय फरियादी के अंदर जबकि इतना भय तो अपराधी के अंदर होना चाहिए था कानून व्यवस्था और वरिष्ठ अधिकारियों को विशेष ध्यान देना चाहिए इस खबर पर
आवेदक
=======================
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

Leave a Comment