विद्युत विभाग में वर्षों से एक ही स्थान पर जमे टी जी टु कार्मिकों को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर पूर्व नगर अध्यक्ष बसपा सुल्तान काकू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख जनता के हितों को साधने की कोशिश की
सहारनपुर बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सुल्तान काकू ने जनता के हितों ओर भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुख्यमंत्री यूपी सरकार को पत्र लिखकर वर्षों से एक जगह पर जमे विद्युत विभाग के कार्मिक टी जी टु को तुरंत स्थानांतरित करने की पुरजोर मांग की है सुल्तान काकू ने मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि मानकमऊ बिजलीघर जैन बाग अम्बाला रोड मंडी समिति रोड पर स्थित विद्युत स्टेशन पर बीस वर्षों से एक ही स्थान पर जमे टी जी टु को तुरंत हटाया जाय क्योंकि यह क्षेत्र में विद्युत चोरी और अन्य कई अन नियंमतायो में शामिल है जनता इनसे पीड़ित है इनको तुरंत दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफर कर जनता को राहत प्रदान की जाए यही जनहित में है सुल्तान काकू हमेशा जनता के हितों के लिए सड़क से सरकार तक जनता की आवाज पहुंचाने के लिए जाने जाते है
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़