बहसुमा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर सकिसत में घर के बाहर खड़ी बाइक में गांव के ही युवकों ने जंगल में ले जाकर लगाई आग

मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी

सुभाष पुत्र चतरूं गांव मोहम्मदपुर सकिश्त ने थाना प्रभारी बहसूमा को प्रार्थना पत्र देकर बताया प्रार्थी की बाइक घर के सामने खड़ी थी गांव के ही युवकों ने लगभग 7:30 बजे बाइक को जंगल में ले जाकर आग लगा दी वीडियो कैमरे में देखा तो हम उक्त युवकों के घर पहुंचे तो गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये।
पीड़ित ने थाना बहसूमा थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की।

Leave a Comment