टेलीग्राम एप के जरिए की ठगी, एक अरेस्ट

कौशिक नाग-कोलकाता टेलीग्राम एप के जरिए की ठगी, एक अरेस्ट टेलीग्राम एप के माध्यम से ठगी करने के आरोप में विधाननगर पूर्व थाने की पुलिस ने राजस्थान से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम गौरव सैनी (24 वर्ष) है. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, साल्टलेक के रहने वाले शरद विनोद कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि टेलीग्राम एप के जरिए ठगों ने कम रकम निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया था. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने पीड़ित को रकम भी लौटा दी है.

Leave a Comment