एक महिला खंड शिक्षा अधिकारी लव जिहाद के आरोप में घिर गई

इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट

एक महिला खंड शिक्षा अधिकारी लव जिहाद के आरोप में घिर गई है, महिला एबीएसए ने खुद भी एक मुस्लिम युवक से शादी की है, रामपुर जिले की शिक्षिका ने अधिकारी से शिकायत की है कि एबीएसए महिला टीचर्स को मुसलमानों से शादी करने के लिए बरग़लाती हैं, शिक्षिका का कहना है कि वह कहती है इस्लाम में बहुत आजादी है, आप लोग भी मुसलमानों से शादी करिए। एबीएसए पर अपने पद की आड़ में लव जिहाद और जातिवाद को बढ़ावा देने के साथ बच्चों को भी बरगलाने का आरोप है। इस महिला अधिकारी के ऑफिस में तैनात एक बाबू का ऑडियो भी पिछले दिनों वायरल हुआ था,जिसमें बाबू इस महिला एबीएसए के लिए टीचरो से घूसखोरी की डिमांड कर रहा था, यह शिकायतें मुरादाबाद के कमिश्नर अंजनेय सिंह तक भी पहुंची है, इसके बाद कमिश्नर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मामले में जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए, इसके बाद रामपुर के बीएसए ने महिला खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। मामला रामपुर के स्वार ब्लॉक की एबीएसए बबीता सिंह से जुड़ा है, बबीता सिंह अपनी पूर्व तैनातियों में भी विवादों से घिरी रही है, मिलक खानम स्वार की प्रतिभा सिंह ने एबीएसए बबीता पर लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए लगाए हैं, इसकी शिकायत डीएम कमिश्नर और एडी बेसिक से की थी। जिसके बाद एडी बेसिक ने रामपुर बीएसए को मामले में जांच के आदेश दिए थे,शिक्षा विभाग के सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर अमर भास्कर को बताया कि पूरे मामले को रफादफा करने के लिए शिकायत करता को मैनेज करने की कोशिश की जा रही है, ताकि जांच के दौरान उनके बयान अपने पक्ष में कराये जा सके। ऑडियो वायरल होने के बाद भी अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी बबीता सिंह का पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।

Leave a Comment