खबर सहारनपुर नगर निगम से जुड़ी हुई

खबर सहारनपुर नगर निगम से जुड़ी हुई

शब्बे बारात पर्व को देखते हुए पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल और अपर नगर आयुक्त शिवराज ने अंबाला रोड पर निगम के कब्रिस्तान दबनी वाला में चल रही झाड़/झाड़ियां कटान/सफाई/स्ट्रीट लाइट का किया निरीक्षण बोले अपर नगर आयुक्त शब्बे बारात से पूर्व नगर और 32 गांवो के सभी कब्रिस्तानों में पूरी होंगी व्यवस्था!

पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल और अपर नगर आयुक्त,उद्यान प्रभारी शिवराज ने आगामी 14 फरवरी को शब्बे बारात पर्व को देखते हुए अंबाला रोड पर निगम के कब्रिस्तान दबनी वाला का दौरा किया पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि पिछले 10 दिनों से उद्यान विभाग से माली यहां काम कर रहे है उनकी मांग पर कब्रिस्तान से चोरी हुई हाइ मास्क लाइट की जगह नई हाइ मास्क लाइट लगवाई जा रही है और लगभग 100 सोडियम लगवाए जा रहे है,पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि पिछले सालों से बेहतर सफाई/स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सभी कब्रिस्तानों में होगी अपर नगर आयुक्त शिवराज ने पार्षदों को भरोसा दिलाया कि आगामी 14 फरवरी से पहले सभी कब्रिस्तानों में सफाई स्ट्रीट की व्यवस्था हों जाएगी,पार्षद इजहार मंसूरी ने अधिकारियों से कब्रिस्तान में गेट और बाउंड्री की मांग की पार्षद समीर अंसारी ने अधिकारियों से कब्रिस्तान में सड़क बनवाने की मांग की पार्षद सईद सिद्दीकी ने कब्रिस्तान के बाहर नाले को बनवाने की बात की पार्षद गुलज़ेब खान ने कहा कि सफाई प्रत्येक माह होनी चाहिए और यहां माली भी रहे पार्षद जफर अंसारी ने निगम के कब्रिस्तान में चौकीदार की मांग की और शौचालय सफाई की बात की इस मौके पर पार्षद आसिफ अंसारी,पार्षद मोहर्रम अली पप्पू,पार्षद रईस उर्फ पप्पू,पार्षद डॉक्टर मंसूर और एडवोकेट जावेद पार्षद मौजूद रहे!

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment