खबर सहारनपुर से
थाना मण्डी पुलिस ने पकड़ा बेहिसाब चाइनिज़ मांझा
थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर ने अपनी पुलिस टीम के साथ किया चाइनिज़ मांझा बेचने वालों का जोरदार भंडाफोड़
बेंइताह प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की 350 चर्खी/गिट्टू एवम चाइनीज मांझे का वजन 148 किलो ग्राम के साथ 2 विक्रेता/अभियुक्त गिरफ्तार
जिसका खुलासा आज एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया
थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आज चाइनिज़ मांझे की थोक बिक्री करने वाले 2 विक्रेताओ को पकड़कर,किया जोरदार खुलासा।जिनके पास से बेहिसाब चाइनिज़ मांझा,चर्खिया बरामद की गई।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा भी आज पत्रकारों को साथ एक वार्ता के दौरान किया।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर
के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीमें लगातार चाईनीज मांझा बेचने वालों पर छापेमारी कर रही है।उनकी पुलिस टीमें पहले भी चाइनिज़ मांझा बेचने वालों को जेल भेज चुकी है।आज भी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार एवम ललित कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ सबसे पहले गौरव कपूर पुत्र श्याम सुंदर निवासी गुरू तेग बहादुर स्कूल वाली गली पटेल नगर को चाइनीज मांझे की बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकडा,जिसके पटेल नगर वाले गौदाम से पुलिस ने 4 गत्ते पेटी,240 चर्खी बरामद की उसके बाद अभियुक्त गौरव कपूर की निशानदेही पर जब पुलिस ने रिहान पुत्र अतीक निवासी मेहंदी सराय के गौदाम पर छापेमारी की तो,रिहान के गौदाम पर बेहिसाब चाइनिज़ मांझा व चर्खिया देखकर पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गए। पुलिस टीम ने 350 चर्खी और लगभग 148 किलो ग्राम चाइनीज मांझा बरामद किया है।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़