योगी की दो फरवरी की जनसभा की तैयारियां जोरो पर, सभा में होगी ऐतिहासिक भीड़: विनय सिंह (उर्फ) टुनटुन सिंह
अयोध्या।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि आगामी 2 फरवरी को सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज के मैदान पर आयोजित जनसभा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं जिसके लिए मिल्कीपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह अपने सैकड़ो साथियों के साथ लगातार गांव गांव जनसंपर्क कर रहे हैं। मिल्कीपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टुनटुन सिंह ने बताया कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है ,तब से पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ हर क्षेत्र में प्रदेश का सर्वांगीण विकास और सनातन का उत्थान लगातार हो रहा है, राशन दवा आवास बिजली सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं पर सरकार ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है उन्होंने इस बात का दावा किया कि जनसभा में आने वाली भीड़ इस बात को बता देगी की मिल्कीपुर में भाजपा की कुंदूरकी से भी बड़ी जीत होने जा रही है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विमल कुमार सिंह राजू समाजसेवी विनोद सिंह तथा इपको कंपनी के एमडी अनिल सिंह अपने दल बल के साथ रैली की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं, जमुनियामऊ में स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए रैली के आयोजक और मिल्कीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह टुनटुन ने कहा कि इस ऐतिहासिक रैली से यह तय हो जाएगा, कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़े अंतर से चुनाव जीतने जा रही है उन्होंने बताया कि रैली में लाखों की संख्या में लोगों के आने की संभावना है जिसके बाद भाजपा की जीत में कहीं कोई शक और सुबहा नहीं रह जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होने वाली जनसभा के लिए सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं और गांव-गांव से रैली में लोगों को लाने के लिए पार्टी संगठन और उनके अपने लोगों को भी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता तेजवंत सिंह अनुराग सिंह सुधीर महेंद्र सिंह राम सिंह समेत की संख्या में प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य और स्थानीय लोग मौजूद रहे