शिक्षक के साथ तहसील के मुख्य गेट पर की हाथापाई मारपीट।
शिक्षक ने तमंचा दिखाकर आतंकित करने का भी लगाया आरोप।
किया मेरठ रेफर
मवाना मेरठ संवादाता
प्रिंस रस्तोगी
मवाना कस्बा निवासी सपा नेता गोरीयाक तोमर ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर बताया तहसील परिसर में जा रहा था,
तहसील के मुख्य गेट पर रानी नगला निवासी रोहित पुत्र विजेंदर ने पुरानी रंजिश रखता है, पीड़ित के साथ गाली गलौज मारपीट की पीड़ित ने जान करने की नीयत से कट्टा दिखाने का आरोप लगाया, शोर मचाने की आवाज सुनकर काफी लोग इकट्ठा हो गए मौके से छोड़कर भाग गए। पीड़ित के साथ मवाना तहसील के अधिवक्ता थाना प्रभारी मवाना विशाल श्रीवास्तव से मिले और आप बीती बताइ थाना प्रभारी मवाना ने अधिवक्ताओं को संतुष्ट करते हुए कानूनी कार्यवाही करने की बात कही वहीं पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया पीड़ित को मेरठ प्यारेलाल के लिए रेफर कर दिया गया।
अधिवक्ताओं ने यह भी कहा कि यह पार्किंग अवैध है नगर पालिका परिषद मवाना ने यह पार्किंग का ठेका छोड़ा हुआ है क्रीडा स्थल को पार्किंग स्थल नहीं बनाया जा सकता यह एक तरह से पूर्णता अवैध है।
अधिवक्ताओं ने थाना मवाना को बताया इन युवकों ने पहले भी कई लोगों के गाड़ियों में पंचर कर दिए गए थे और इस बात पर फैसला हो गया था जिन गाड़ियों में पंचर किए हैं उनके टायर बदलवाकर या उनको पैसे देकर फैसला हो गया था हर रोज तहसील के मुख्य गेट पर गाड़ियों को ले जाने व किसानों के साथ होती है रोज हाथापाई बदतमीजी। अनेकों अधिवक्ता पहुंचे।