नगर पंचायत अध्यक्ष व बाबू की मनमानी से सफाई कर्मचारी परेशान

धौरहरा

नगर पंचायत अध्यक्ष व बाबू की मनमानी से सफाई कर्मचारी परेशान सफाई कर्मचारी को कहते जब कोई मुसिबत आती है तभी छुट्टी मिलती है और बाबू जी अध्यक्ष ईओ साहब की मिली भगत से नौकरी से निकाल दिया जाता है वेतन भी काट दिया जाता है धौरहरा नगर पंचायत कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन

 

 

धौरहरा नगर पंचायत टेलीफोन टावर अनूप दीक्षित के मकान के पास का हाल सरोजनी नगर वार्ड का हाल जहां पर योगी सरकार लाखों करोड़ों रुपए सफाई पर खर्च कर रही है वहीं धौरहरा अध्यक्ष नफीस खान साहाब की नाकामी सरकार चाहे जितना खर्च करें लेकिन इन सब को कुछ नहीं दिखाई पड़ता है इस गंदगी के बारे में अध्यक्ष को कई बार फोन लगाया लेकिन फोन नहीं उठा और अपने तोEO साहाब सीधे-साधे बेचारे हैं तभी कर्मचारी जो कहते वहीं ईओ साहब करते हैं कर्मचारी झाडू लगाने वाले तो मस्त नालीयों में कूडा भर दिया जाता है ही जब राजा नींद में होता है नागेश्वर मंदिर से लगा कर बजार में अतिक्रमण कर सड़कों पर होता है दुकान दारो द्बारा सड़कों में

पर लगाई गई दुकान पर अवेध वसूली करना ईओ साहब को धौरहरा नगर धूमने निकलना चाहिए तभी सब कुछ ठीक होगा

जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता

Leave a Comment