नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
सरकार के तमाम विधि व्यवस्था को दारू प्रखंड के पुनाई पंचायत के पंचायत सेवक उड़ा रहा धज्जियां ।
झारखंड सरकार के द्वारा निर्वाचित किए गए वार्ड सदस्यों के हक व अधिकार को मार रहा पंचायत सेवक।
निर्वाचित वार्ड सदस्य गुड़िया देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी आवेदन
हजारीबाग/दारू: प्रखंड के पुनाई पंचायत के ग्राम बसरिया की वर्तमान वार्ड सदस्य गुड़िया देवी नरेश प्रसाद सोनी ने दिनांक 5 फरवरी 2025 को लिखित आवेदन दी आवेदन में जिक्र करते हुए कही कि पंचायत सचिव संजय दुबे बिना सूचना जारी किए स्थाई कमेटी का गठन कराया हैं । और कर रहे हैं राजनीत । गठित कमिटी को रद्द करने की मांग करते हुए प्रसंघाधिन में बतायी कि पुनाई पंचायत के वार्ड नंबर 1 के वार्ड सदस्य हूं मेरे वार्ड में पिछले 3 वर्षों में जितने भी कार्य हुए हैं मुझे किसी भी कार्य का जानकारी नहीं है। गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि दिनांक 22 जनवरी 2025 को स्थाई कमेटी का गठन कराया गया । जिसमें 12 वार्ड सदस्यों और एक उप मुखिया जो पदैन हैं। वार्ड सदस्यों में से 6 वार्ड सदस्य की उपस्थिति में स्थाई कमेटी का गठन कराया गया।
पंचायत सचिव का अवधि खत्म होने के बावजूद पंचायत स्तर पर कर रहे हैं 3 सालों से राजनीति
पंचायत स्तर पर जो भी कार्य किया जा रहे हैं। बिना सूचना दिए व बिना चिट्ठी जारी किये अपनी मर्जी से मेरे वार्ड व पंचायत में पंचायत सचिव संजय दुबे राजनीत करते हुए कार्य करवा रहा है। और तो और पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव की 3 वर्षों से अधिक की अवधि हो चुकी है।
पंचायत से बर्खास्त करने की मांग की
गुड़िया ने आगे कही की सरकारी विधियों अनुसार एक अधिकारी को एक प्रखंड पंचायत या अन्य स्थानों पर 3 वर्षों तक कार्य करना है और राजनीति से परे रहना है परंतु पंचायत सचिव को 4 वर्ष हो चुका और कर रहे हैं राजनीत गुड़िया ने आगे कही की विधिगत चिट्ठी जारी करते हुए स्थाई कमेटी का गठन करने व योजना आधारित सूचना वार्ड सदस्यों को सुनिश्चित कराया जाय। आगे कहीं मैं प्रखंड तक ही नहीं मैं प्रतिलिपि
जिला पंचायती राज विभाग।
जिला ग्रामीण विकास विभाग।
उप विकास आयुक्तहजारीबाग।
उपायुक्त का कार्यालय हजारीबाग। मुख्यमंत्री के अवर सचिव झारखंड। राज्यपाल का कार्यालय रांची। पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार रांची।
मुख्यमंत्री झारखंड सरकार।
निर्वाचन आयोग का कार्यालय रांची। को भी दुंगी।