स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में हुआ रोगी कल्याण शिविर का आयोजन
अकरम खान की रिपोर्ट
मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेष अतुलकर द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली में आज दिनांक 11.02.2025 को रोगी कल्याण समिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन माननीया श्रीमति गंगा सज्जनसिंह उइके विधायक 132 विधानसभा क्षेत्र घोडाडोगरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । जिसमें समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक पष्चात् माननीय विधायक महोदया द्वारा टीबी मरीजों को 07 फुड बास्केट वितरित किये गये ।
बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव को सर्वसहमति से पारित किये गये । जो निम्नानुसार है:-
1. महिला चिकित्सा अधिकारी का पद रिक्त होने के कारण पद पूर्ति हेतु प्रस्ताव ।
2. प्राथमिक स्वा.केन्द्र चिरापाटला हेतु अतिरिक्त वार्ड निर्माण बाउण्डीवाल निर्माण एवं मुख्य सडक से स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य हेतु प्रस्ताव।
3. शासन स्तर से या विधायक निधि से एम्बुलेंस प्रदाय करने हेतु प्रस्ताव।
4. सामु.स्वा.केन्द्र चिचोली हेतु फाउलर बेंड क्रय करने हेतु प्रस्तवाव ।
5. सामु.स्वा.केन्द्र चिचोली विकासखंण्ड शाहपुर,भीमपुर,सेहरा चिचोली का केन्द्र है इस हेतु एक षव वाहन प्रदाय करने हेतु प्रस्ताव।
बैठक में माननीय अध्यक्ष महोदया नगर परिषद चिचोली श्रीमति वर्षा मालवीय ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वा.अधिकारी जिला बैतूल, तहसीलदार चिचोली,अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग चिचोली, महिला बाल विकास अधिकारी, उपयंत्री राष्ट्रीय स्वा.मिषन एवं वरिष्ठ जन प्रतिनिधि एवं पत्रकार साथी , सामु.स्वा.केन्द्र चिचोली का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी
सामु.स्वा.के. चिचोली