मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय कुमार तेम्रवाल की अध्यक्षता में आज होलिका दहन

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय कुमार तेम्रवाल की अध्यक्षता में आज होलिका दहन,चेत्र नवरात्रि पर्व एवं ईद उलफितर त्यौहार को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सभाकक्ष में संपन्न हुई।

 

बैठक में सीईओ श्री तेम्रवाल ने संबधित विभागों को निर्देश दिए है कि सभी त्यौहारों पर पानी की सप्लाई एवं साफ-सफाई, विद्युत एवं पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रहे साथ ही डीजे का उपयोग पूर्णत बंद प्रतिबंधित रहेगा।बैठक के माध्यम से जिलेवासियों से सभी त्यौहारों को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई है।

 

बैठक में अपर कलेक्टर श्री नीरज शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, शांति समिति के सदस्यगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment