परलकोट क्षेत्र पखांजूर नगर पंचायत से एक वाईक चोरी का मामला सामने आ रहा है , पखांजूर तहसीलदार पुराना बाजार स्थिर राकेश नामक व्यक्ति का 6 महीने पहले ही एक बाईक चोरी हुआ था कुछ महीने ठूठने के बाद पता चला कि कापसी क्षेत्र के एक चोर द्वारा गाड़ी को बादे क्षेत्र के एक मोटरसाइकिल गैरेज मे बेचा गया और उस चोरी किया गया गाड़ी को मूरडोरा के एक व्यक्ति को बेचा गया जिसका गाड़ी नंबर CG19BD0342 है राकेश को जब पता चला कि गाड़ी मूरडोरा के एक गरीब परिवार मै गया है तो गाड़ी को जब लेने गया तब उस परिवार द्वारा गाड़ी को नही दिया गया ,राकेश के द्वारा गाड़ी के फर्जीवाड़ा का केस दर्ज किया जाएगा मूरडोरा के उस व्यक्ति को10 तारीख तक समय दिया गया या तो गाड़ी स्वयं आकर दे नही तो थाना मै केस दर्ज करके न्यायालय मै इसका निवारण होगा ए भी पता चल रहा है गाड़ी को सोरूम मै बेचने की फिराक मै है अगर कोई भी व्यक्ति CG19BD0342 को खरीदना है तो उस पर Fir दर्ज होगा पत्रकारो को बताया गया।