
मेराथन बैठक में की विकास कार्यो की समीक्षा नवागत खंड विकास अधिकारी नीरू मलिक ने ब्लाक मुजफ्फराबाद का कार्यभार संभालने के साथ है ब्लाक स्तरीय अधिकारियो सचिवों की मेराथन बैठक ली ओर योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही न बरतने के निर्देश दिए।
ब्लॉक के निवर्तमान बीडीओ के सेवानिवृत्त होने के बाद हाल है में पुंवारका की बीडीओ नीरू मलिक को ब्लॉक मुजफ्फराबाद का अतिरिक्त प्रभार मिला हैँ! हालांकि यंहा उन्हें सालो से जमे कुछ कर्मचारियों अधिकारियो की राजनीती ओर लालफीताशाही वाली कार गुजारियो से भी दो चार होना पड़ेगा। गुरुवार को चार्ज लेने के साथ है उन्होंने अपने मातहतो के साथ करीब तीन घंटे की मेराथन बैठक की ! उन्होंने ग्राम पंचायत एवं विकास अधिकारियो से विकास कार्यों ओर निर्माण में ढील न बरतने के निर्देश भी दिए! उन्होंने प्रत्येक सचिव को प्रतिदिन 10 फैमिली आईडी बनाने ओर रिपोर्ट करने के निर्देश भी दिए!साथ है आवास, शौचालय निर्माण की प्रगति की जानकारी भी ली!
नीरू मलिक ने बताया कि ब्लॉक के विकास कार्य को जमीनी स्तर पर कराना तथा संचालित योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता में शामिल है।
इस दौरान एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार,एडीओ त्रिलोचन सिंह, प्रवीन कुमार शर्मा, प्रवीन कुमार, अंकुर कपिल,संजय काम्बोज राजीव सैनी , कमल राणा ब्लॉक अध्यक्ष मुजफ्फराबाद, गुफरानुल हक़ उर्फ़ दानिश सिद्दीकी , वैभव निर्वाल,अनुराग पटेल, राजीव कुमार,प्रदीप काम्बोज,पुष्पेंद्र रोहिला, ,आदि ने बैठक से पूर्व नवागत बीडीओ का स्वागत भी किया।
इस दौरान अनिल प्रजापति, अनुज विश्नोई, अर्जुन सिंह, कपिल तोमर, अजय कुमार,रजनीश कुमार,संजय सैनी,कन्हैँया पुंडीर,ईश्वर सिंह राजकुमार, धर्मवीर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़