भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व जनपद पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी दिनांक 18 जून 2021 को एक दिवसीय दौरे पर Pilibhit आ रहे हैं BJP कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत प्रातः 9:00 बजे खमरिया पुल पर किया जाएगा
जिसके बाद उनके कार्यक्रम निम्न प्रकार हैं,
1. 9:30 बजे कस्बा जहानाबाद में जनसभा और कोविड-19 चेक वितरण
2. 10:00 बजे गांधी स्टेडियम पीलीभीत में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का उद्घाटन
3. 10:15 बजे स्टेशन रोड चौराहे से बराहा रेलवे क्रॉसिंग तक रोड का उद्घाटन
4. 10:30 बजे ग्रामसभा विथरा में जनसभा और कोविड-19 चेक वितरण
5. 11:00 बजे ग्राम सभा दियुनीबहादुरगंज में जनसभा और कोविड-19 चेक वितरण
6. 11:30 बजे ग्राम सभा माला कॉलोनी में जनसभा और कोविड-19 चेक वितरण
7. 12:00 बजे तहसील कलीनगर का भूमि पूजन
8. 12:30 बजे ग्राम सभा उदयपुर खुर्द में जनसभा और कोविड-19 चेक वितरण
9. 1:00 बजे रोडवेज बस स्टैंड पूरनपुर का उद्घाटन
पीलीभीत से अवनीश कुमार ब्योरा चीफ़ इडियन टीवी न्यूज़
जनपद पीलीभीत