NTPC कटकमदाग के अधिकारी फतहा चौक पर कुमार गौरव गोली मारी गई।

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग

NTPC कटकमदाग के अधिकारी फतहा चौक पर कुमार गौरव गोली मारी गई।

हजारीबाग : कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक पर कुमार गौरव, डी०जी०एम० (डिस्पैच) केरेडारी कोल परियोजना, एन०टी०पी०सी० को सुबह करीब 09.30 बजे अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार दिया गया। ईलाज के लिए आरोग्यम अस्पताल, हजारीबाग लाया गया, जहाँ ईलाज के दौरान उनकी मृत्यू हो गई। इस संदर्भ में कटकमदाग थाना काण्ड सं0-47/25, दिनांक-08 मार्च 2025, धारा-103 (1)/3 (5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत 02 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध काण्ड दर्ज किया गया है। काण्ड का उद्भेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्री अमित कुमार अपर पुलिस अधीक्षक-सह-पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), हजारीबाग के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया है।

घटना के उपरान्त मृतक के परिजनों एवं एन०टी०पी०सी० के पदाधिकारी तथा कर्मियों के द्वारा मृतक का किसी भी व्यक्ति से पूर्व में कोई विवाद नही होने की बात एवं किसी भी प्रकार की धमकी मिलने की बात की पुष्टि नही हुई है।

घटनास्थल से संबधित सभी संभावित मार्ग पर लगे सी०सी०टी०वी० का फूटेज प्राप्त कर अपराधियों के आने और जाने से संबंधित साक्ष्य एकत्रित कर ली गई हैं। काण्ड के उदभेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तकनीकि साक्ष्य प्राप्त कर संभावित स्थलों पर छापामारी की जा रही है। इस घटना से संबंधित संदिग्ध व्यक्तियों से पूछ-ताछ की जा रही है।

इस मामलें में पुलिस महानिरीक्षक, उ०छो० प्रक्षेत्र, बोकारो एवं पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के द्वारा एस०आई०टी० के सदस्यों के साथ घटना स्थल एवं विभिन्न आने-जाने वाले मार्ग को जायजा लिया गया, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक, उ०छो० प्रक्षेत्र, बोकारों के द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर दिये गये निर्देश के आलोक में एस०आई०टी० के सदस्यों के द्वारा काण्ड का अविलम्ब उद्‌भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार आवश्यक छापामारी की जा रही है। इस घटना को लेकर महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड रॉची के द्वारा उक्त काण्ड का समीक्षा किया गया, समीक्षोपरान्त घटना से संबंधित सभी बिन्दुओं पर गहनता पूर्वक अनुसंधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Comment