इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग
झामुम के चंदन सिंह के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई तेज करने का आग्र
झारखंड मुक्ति मोर्चा का छात्र संगठन जेसीएम के छात्र नेता चंदन सिंह पर पुलिसिया कार्रवाई तेज होगी। राजभवन से प्राप्त पत्र के आलोक में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक ने एक पत्र द्वारा सोमवार को संबंधित थाना को इस आशय का अनुरोध समर्पित किया है।
डॉ मुकुल नारायण देव जब विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति थे उस समय चंदन सिंह पर एफआइआर दर्ज कराया गया था। सूचना है कि उसके बाद पुलिस ने जांच को आगे नहीं बढ़ाया।
इधर कुछ शिकायतों पर जांच के उद्देश्य से राजभवन से राज्यपाल के विशेष कार्य पदाधिकारी (न्यायिक) श्री एम सी नारायण पिछले सप्ताह विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग आए। जांच के समय उन्होंने श्री चंदन सिंह के विश्वविद्यालय परिसर में निर्बाध आने जाने पर संज्ञान लिया। उच्च अधिकारियों से इस विषय पर कड़ाई से पूछताछ की।
राजभवन से विश्वविद्यालय को प्राप्त पत्र मे एक तरफ जहां चंदन सिंह के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई को तेज करने की बात कही गई है वहीं दूसरी तरफ उक्त कार्रवाई के संबंध में राजभवन को समय-समय पर सूचित करने का भी निर्देश दिया गया है।