
सिविल कोर्ट देवबंद के वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी संजय कुमार के चाचा चौधरी नेपाल सिंह जिला जज चूरू राजस्थान से सेवानिवृत्त हुए, इस अवसर पर देवबंद के अधिवक्ताओं ने जिला जज सहाब का माला पहनाकर, बुके भेट कर भव्य स्वागत किया एवं खुशी जाहिर की.
संजय चौधरी, राम प्रताप, राम किशन सैनी, सुरेन्द्र पाल सिंह, वीरेंद्र पाल सिंह, राम पाल चौधरी, बच्चन सिंह, आदित्य कुमार, रिंकू कुमार, mursleen, योगेन्द्र कुमार, रिजवान कासमी, अरुण singhal, अश्विनी singhal, शंभू सैनी, विनय कुमार, satender पालीवाल, अब्दुल हादि खान, tahaseen खान, मदन कुमार, विपिन कांत शर्मा, राकेश कुमार आर्य, फिरोज, पंकज कुमार, संजय कुमार nagal आदि भारी संख्या में माला पहनाकर स्वागत किया.
प्रेषक
राम किशन सैनी अधिवक्ता
सिविल कोर्ट देवबंद
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़