खबर सहारनपुर से
जिलाधिकारी मनीष बंसल एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देशों के चलते व पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल के कुशल निर्देशन मे
क्षेत्राधिकारी नकुड एसएन वैभव पांडेय,नायब तहसीलदार संजीव कुमार चौहान,टेक्निकल निरीक्षक आरटीओ कार्यालय रोहित कुमार की अगुवाई में हुई कंडम वाहनों की नीलामी
माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्ति के बाद,(ऑपरेशन क्लीन)के तहत थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार ने लावारिश/कंडम पड़े 17 दुपहिया वाहनों की नीलामी कर वसूला 74340 रूपए का राजस्व
जिलाधिकारी मनीष बंसल एवम एसएसपी रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देशों के चलते व एसपी सिटी व्योम बिंदल के कुशल निर्देशन मे थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने सभी प्रक्रियाओ को पुरा करने के बाद पुलिस एवम प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में(आपरेशन क्लीन) के तहत थाना रामपुर मनिहारान पर छोटे 17 लावारिश/कंडम पडे वाहनों की 74340 रूपए मे जीएसटी सहित नीलामी की गई।इस नीलामी के दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक ठेकेदारो की रही मौजूदगी।आपको बता दें,कि थाना रामपुर मनिहारान परिसर साफ सुथरा रहे,इसी के चलते थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार ने आपरेशन क्लीन के चलते माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्ति के तुरंत बाद विभिन्न मामलों में पकड़े गए 17 लावारिश वाहन कराए नीलाम।इस मोके पर क्षेत्राधिकारी नकुड एसएन वैभव पांडेय,आरटीओ कार्यालय के टेक्निकल निरीक्षक रोहित कुमार के अलावा इंस्पेक्टर संजीव कुमार एवम हेड मोहर्रिर अनूप सिंह मौजूद रहे।आपको बता दें,कि वैसे तो इस वाहन नीलामी के दौरान अनेकों ठेकेदार मौजुद रहे, लेकिन यह नीलामी अधिकत्तम बोलीदाता कस्बा नानौता निवासी नौशाद पुत्र कालूखां के नाम 63000 हजार रूपए में छोड़ी गई जिसका जीएसटी सहित 74340 रूपए बैठता है।जो बोलीदाता से वसूला गया।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़