खबर सहारनपुर के थानों से खबर सहारनपुर के थानों से
थाना नानौता,थाना कुतुबशेर,थाना सरसावा एवम थाना मण्डी प्रभारियों को मिली बड़ी कामयाबी
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी
थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की पुलिस टीम ने भी,किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़,3 चोरी की बाईकों के साथ 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की ही पुलिस टीम कै दूसरे मामले में मिली बड़ी कामयाबी,1 तमंचा धारी बदमाश नाजायज देशी तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार
थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी को भी 2 मामलों में मिली बड़ी कामयाबी
इंस्पेक्टर एचएनसिंह सिंह की पुलिस टीम ने धोखाधड़ी के मुकदमे में फरार महिला तबस्सुम को धोबीवाला से किया गिरफ्तार
इंस्पेक्टर एचएनसिंह सिंह की ही पुलिस टीम ने पकड़ा शातिर वाहन चोर, हरियाणा से चोरी हुई फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईक बरामद,अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी किया गिरफतार
थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी ने गिरफ्तार किया चरस तस्कर,120 ग्राम अवैध चरस बरामद
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
नशा तस्करी,लूट,चोरी एवम वाहन चोरी जैसी घटनाओ के धड़ाधड़ खुलासे कर अपराधियों को जेल भेजने वाले थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनुज कुमार एवम लोकेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल उपेन्द्र कुमार,गौरव कुमार,मोहसीन एवम कांस्टेबल विकास के सहयोग से जहां चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के पास स्थित खाली पड़े खंडहर से वाहन चोर गिरोह के 2 शातिर सदस्यों बिट्टू पुत्र जयपाल एवम नितेश पुत्र नौरतू दोनों ही निवासी ग्राम सूभरी को चोरी की 3 बाईको के साथ उस समय पकड़ा,जब चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही यह दोनो वाहन चोर भागने लगे लेकिन जांबाज पुलिस टीम ने इन दोनों की घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार लिया,तो वहीं थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नीरज सिंह एवम जौगेन्द्र सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान ग्राम खुडाना से सुभरी की और जाने वाली सड़क से एक तमंचा धारी बदमाश रितिक पुत्र सुरेश निवासी ग्राम सुभरी को एक नाजायज देशी तमंचे व कारतूस कू साथ किया गिरफतार।आपको बता दे,कि यह तमंचा धारी बदमाश रितिक भोली भाली जनता को तमंचा दिखाकर दहशत का माहौल बनाने का काम करता था,जिसे थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की पुलिस टीम ने पकड लिया।इसके अलावा नथाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसी जालसाज महिला तब्बसुम परवीन पत्नी अहसान मलिक हाल निवासी तय्यबा मस्जिद गली नम्बर 13 धौबीवाला थाना मण्डी,मूल निवासी देवला बेहट रोड थाना देहात कोतवाली को धोबी वाला मौहल्ला से गिरफ्तार किया,जिसने नखासा बाजार कोतवाली नगर निवासी अशरफ अली के साथ धोखाधड़ी करते हुए एक प्रापर्टी देहरादून मे दिखाकर किसी महिला के नाम पावर आफ अटर्नी के फर्जी कागजात तेयार कर अशरफ के लड़के इस्माइल के नाम कराई थी।इसके एवज में इस जालसाज महिला व इसके साथियों ने अशरफ के प्लाट,दुकान एवम जमीन अपने नाम कराई थी,जिस धोखाधड़ी के मामले में इस महिला की गिरफ्तारी हुई।जबकि इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान दबनी कब्रिस्तान के पास से एक ऐसे शातिर वाहन चोर कुलदीप चोहान उर्फ मोनू पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम जसाला थाना कांधला जनपद शामली को हरियाणा की एक ऐसी बाईक के साथ पकड़ा,जिस सहारनपुर यूपी-11 की फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी।आपको बता दें,कि उक्त वाहन चोर पर हरियाणा यूपी के अनेक जनपदों के थानो में जघन्य मामलों में मुकदमे पंजीकृत हैं।इसके अतिरिक्त थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शाहजहांपुर चौकी प्रभारी विनय कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए बार बार दीं गई दबिशो के बाद एक शातिर वारंटी महमूद पुत्र गफूर निवासी ग्राम इस्माईलपुर को किया गिरफतार।जबकि थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान बाबा लाल दास रोड से एक चरस तस्कर हसीन पुत्र निसार निवासी फैसला वाली मस्जिद खाताखेडी को 120 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़