हो एंटरटेनमेंट कल्चरल टीम द्वारा विश्व रंगमंच दिवस पर कठपुतली नाटक का भव्य आयोजन

नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग

हजारीबाग: विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर हो एंटरटेनमेंट कल्चरल टीम द्वारा झील परिसर ओपन थिएटर में एक शानदार कठपुतली नाटक का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में कला प्रेमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही।

आयोजन के प्रारंभ में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया।आयोजन के प्रारंभ में अंशिका और आराध्या के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई। इस आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता थे, जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन कलाकारों को एक नया मंच प्रदान करते हैं और उन्हें अपनी कला को निखारने का अवसर देते हैं। यह हजारीबाग के लिए एक शानदार पहल है, जिससे सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में तापस चक्रवर्ती, रतन वर्मा, राकेश सिन्हा, मानिक चक्रवर्ती, सच्चिदानंद पांडे,जितेंद्र सिंह और प्रवीण जयसवाल उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की और आयोजकों व कलाकारों को बधाई दी।

हो एंटरटेनमेंट कल्चरल टीम के संरक्षक श्री चंदन सिंह ने कठपुतली नाटक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को समझाया। उन्होंने नाटक में प्रस्तुत कृतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और पात्र परिचय करवाया।

राकेश सिन्हा ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “कला और संस्कृति को जीवंत रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम बेहद आवश्यक हैं। इस तरह के प्रयास कलाकारों के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं।

तापस चक्रवर्ती ने भी सभी को शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम की सराहना की।

अंत में, सभी अतिथियों का सम्मान किया गया और आयोजकों ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की सफलता ने यह साबित कर दिया कि हजारीबाग में रंगमंच और लोककला को एक नई दिशा देने के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल है। मौके पर अतिथियों में भुवनेश्वर मेहता,बटेश्वर मेहता,राकेश सिंहा,तापश चक्रवर्ती,रतन वर्मा,पी.के.सेन,मनोज सिंह,प्रवीण जायसवाल, के.के.गुप्ता, सुबोध सिंह,माणिक चक्रवर्ती,विस्मय अलंकार,जितेन्द्र सिंह मौजूद थे।

मुख्य कलाकार दीपक झा,मनीषा कुमारी,शालनी कुमारी,ओम कार तिवारी,जयंत कुमार,आदिति कुमारी,पूजा कृति,अंकिता कुमारी,सिवनी,सुरभि,अंशु,अनिका थे।लाइट और साउंड परमानंद,पवन रजक,सोनू,गुलशन मिश्रा और रोहित सिंह,के जिम्मे था। आयोजन को सफल बनाने में शशि भूषण,सौरव,रोहित वर्मा,पवन,वैभव सिंह,अमित गुप्ता ,अमिताभ श्रीवास्तव,राकेश कुमार,विशाल कुमार,अमर मेहता का योगदान रहा।

Leave a Comment

14:43