दस साल से मचा कीचड़ दलदल निकले को ग्रामीड परेशान

दस साल से मचा कीचड़ दलदल निकले को ग्रामीड परेशान

 

रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव सीनियर जर्नलिस्ट

 

दतिया जिला की तहसील सेवड़ा की ग्राम पंचायत जिगनिया में जाटव मोहल्ले में मैन रास्ते में 10 साल से कीचड़ मचा दलदल

निकलने में परेशानी

ग्रामीणों ने सरपंच सचिव एवं प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है

ग्रामीण काशीराम जाटव दशरथ जाता रतिराम जाटव मुन्ना जाटव भंवर सिंह जाटव लक्ष्मण जाटव गोविंद जाटव धनीराम जाटव बुद्धि सिंह जाटव राजेश जाटव चंद्र प्रकाश जाटव जनपद सदस्य मेहरबान जाटव राहुल जाटव अतर सिंह जाटव सतीश जाटवप्रकाश जाटव आदि लोगों ने बताया कि 10 साल से अधिक समय में मैंन रास्ते में पानी भरा है सरपंच द्वारा निर्माण नहीं करने से नहीं कराया गया कई बार जब सरपंच सचिव जनपद सीईओ तहसीलदार ज्ञापन एवं आवेदन दे चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जनपद सदस्य चंद्रप्रकाश जाटव ने बताया कि 24 मार्च को तहसील कार्यालय में जाकर ग्रामीणों के साथ आवेदन दिया था लेकिन आज दिनांक तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई आज जनपद सीईओ कार्यालय में जाकर आवेदन देंगे अगर एक हफ्ते में निराकरण नहीं किया गया तो दतिया पहुंचकर ज्ञापन देकर चक्का जाम आंदोलन पर भूख हड़ताल करेंगे

 

इनकाकहना है

 

नाला निर्माण के लिए कई बार तहसीलदार जनपद सीईओ आवेदन दे चुके हैं लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है जिस कारण से नारा निर्माण नहीं हो पा रहा है प्रशासन की उदासीनता के कारण ग्रामीण परेशान है

Leave a Comment

13:50