G-2P164PXPE3

पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी ट्रैफिक और पीआरओ को दी विदाई, कार्यों को सराहा

पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी ट्रैफिक और पीआरओ को दी विदाई, कार्यों को सराहा

Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चन्दौली पुलिस आयुक्त वाराणसी (police commissioner Varanasi) मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को डीसीपी ट्रैफिक रहे हृदेश कुमार और अपने पीआरओ दरोगा अर्जुन सिंह को विदाई दी. अर्जुन वर्ष 2015 बैच के मृदुभाषी दरोगा है. वह लंबे समय से पुलिस कमिश्नर के पीआरओ रहे है. यह विदाई समारोह सीपी ने अपने कैंप कार्यालय में आयोजित की. सीपी ने दोनों पुलिस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर नए स्थान के तैनाती की बधाई दी.इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने दोनों अधिकारियों की कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासनप्रियता की सराहना की. उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा जताई कि वे अपने नए कार्यक्षेत्र में भी कर्मठता, समर्पण और कर्तव्यपरायणता से कार्य करते हुए सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे.इस विदाई समारोह में सहायक पुलिस आयुक्त लाइन डॉ. ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. सभी ने दोनों अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं.

Leave a Comment