G-2P164PXPE3

वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने बसवा राणा सांगा स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने बसवा राणा सांगा स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

 

रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)

राजस्थान दौसा वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने बसवा पहुंच कर राणा सांगा महाप्रयाण स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये,

कहा महाप्रयाण स्थल के पास महान योद्धा राणा सांगा का पैनौरमा बनवाने के लिए सकारात्मक प्रयास किये जायेंगे ताकि राष्ट्र के प्रेरणा स्रोत मातृभूमि भक्त महान योद्धा राणा सांगा के पराक्रम व उनके जीवन से युवा व आने वाली पीढ़ी प्रेरणा लेती रहें।

उन्होंने सपा के सांसद रामजीलाल सुमन के बयान को देश की अस्मिता से खिलवाड़ बताते हुए देश से माफ़ी मांगने तथा सपा अध्यक्ष को उनका इस्तीफा लेने की बात कही।

इस अवसर पर बाँदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा भी मौजूद रहें। इस दौरान ग्रामीणों ने राणा सांगा अमर रहें के नारों के साथ राणा सांगा का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, सांसद रामजीलाल सुमन मुर्दाबाद के नारे लगाए।

इसके पश्चात् वन मंत्री ने झाझीरामपुरा स्थित लवकुश वाटिका का निरीक्षण कर वन विभाग के अधिकारियो को ओर सुन्दर स्वरूप देने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment