ब्लाक प्रमुख प्रतिनिध़ि अशफाक अहमद ने खुईलन धाम के सौंदर्यीकरण काम का जायजा लिया
प्रतापगढ़
मान्धाता – ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने ग्राम सभा नेवाड़ी स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल खुइलन धाम का क्षेत्र पंचायत निधि से चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया/ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा क्षेत्र पंचायत निधि से पौराणिक स्थल खुइलन धाम पर चल रहे सौंदर्यीकरण पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने बताया कि खुइलन धाम प्रवेशद्वार से मंदिर तक दोनों तरफ़ जाली लगाकर प्लांटेशन होगा, आकर्षक और सुंदर लाईट जैसे तमाम कार्य कराएं जायेंगे, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेंच और कुर्सी लगाई जा रही है दौरान एडीओ पंचायत काशी नाथ वर्मा, जे ई आर एस वर्मा, ग्राम सभा नेवाडी के प्रधान अनिल कुमार यादव और सेक्रेटरी ओमप्रकाश सरोज सहित समाजसेवी उपस्थित थे/रिपोर्टर राम मगन विश्वकर्मा इंडियन टीवी न्यूज़