
सहारनपुर के डीएम मनीष बंसल ने शनिवार, 5 अप्रैल 2025 को एसबीडी जिला अस्पताल में अचानक छापा मारकर वहाँ की बदहाल व्यवस्था को उजागर किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं, गंदगी और लापरवाही को देखकर डीएम ने कड़ा रुख अपनाया और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बाहर की दवाएँ लिखे जाने, अल्ट्रासाउंड में घंटों की देरी और गंदगी जैसे गंभीर मुद्दों पर डीएम ने सवाल उठाए और जिम्मेदारों से जवाब तलब किया।
डीएम ने निरीक्षण की शुरुआत एसआईसी कक्ष से की और औषधि भंडार, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, दंत रोग, इमरजेंसी और हीटवेव वार्ड का जायजा लिया। कई मरीजों ने शिकायत की कि उन्हें अस्पताल के बजाय बाहर की दवाएँ खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड में दो से तीन घंटे की देरी की बात सामने आने पर डीएम ने संबंधित डॉक्टरों को फटकारते हुए स्पष्टीकरण माँगा। इमरजेंसी वार्ड की ओटी में निरीक्षण के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति डीएम को देखकर भाग गया। डीएम ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।
वार्ड में गंदगी, बेकार पड़ा फर्नीचर और व्यवस्था की बदहाली देखकर डीएम का गुस्सा और भड़क गया। उन्होंने अधिकारियों को 10 दिन के भीतर सभी खामियों को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए और चेतावनी दी कि अगला निरीक्षण बिना किसी पूर्व सूचना के होगा। यह छापा अस्पताल प्रशासन के लिए एक सबक है कि जनता की सेहत से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़