चैत्र नवरात्रि के अवसर पर प्राचीन हनुमान मंदिर में भव्य दुर्गा जागरण का हुआ आयोजन
दुद्धी सोनभद्र।कस्बे के प्राचीन हनुमान मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर नव दुर्गा वंदना जागरण भक्त मंडल दुद्धी पूजा समिति द्वारा चैत्र नवरात्रि के अष्टमी के मौके पर भव्य दुर्गा जागरण का आयोजन किया गया ।
नव दुर्गा वंदना जागरण भक्त मंडल दुद्धी व जागरण के हिस्सा बने बाहरी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय गीतों व सुंदर आकर्षण झाकियों की प्रस्तुतियां दीं।
पूर्वांचल से आएं दिवाकर सिन्हा ,आरती और बिहार के रोहतास से आयी पूजा राव ने अपनी शानदार भजन प्रस्तुतियों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
जगराते में पं० देवेंद्र नाथ मिश्र द्वारा तारा रानी की कथा की प्रस्तुति दी गई जिसे सुन श्रद्धालुजन भाव विभोर हो गए।
*मंदिर परिसर में भद्रकाली पूजन:*
प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि के अष्टमी पर रात्रि 12 बजे मां भद्रकाली का विशेष पूजा अनुष्ठान किया गया जिसमें भूर्सा की बलि दी गई।
इस दौरान कई श्रद्धालुओं पर मां जगतजननी का आशीर्वाद पड़ा, जिसे देखने के लिए लोगों में काफी उत्साहित देखा गया।
चैत्र नवरात्रि का यह पर्व प्राचीन परम्पराओं को आज भी बनाएं हुए है जहां देवी भक्ति और दैवीय शक्ति का अद्वितीय संगम देखने को मिला ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह