
रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
अलवर। वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा द्वारा अलवर में वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का हुआ आगमन….शीघ्र होगा लोकार्पण कल भारती शिल्पकला प्रा. लि. जाना हुआ मूर्तिकार महावीर भारती,निर्मला कुलहरी खुशी हुई। सभी संगठन में खुशी की लहर
2016 में यूआईटी चेयरमैन देवी सिंह शेखावत बानसूर विधायक द्वारा महाराणा प्रताप पार्क और मूर्ति निर्माण की घोषणा की गई, परंतु सरकार बदलने के बाद पूरे 5 वर्ष कांग्रेस के काल में मूर्ति नहीं लगाई गई वनराज्य मंत्री संजय शर्मा द्वारा विभिन्न सभाओं में विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया वर्तमान में सरकार आते आपने सर्व हिंदू समाज की मांग को पूरा किया।