
मामला जनपद बांदा के बबेरू व कमासिन कस्बे का है। जहां आज रविवार को रामनवमी महोत्सव समिति के द्वारा रामनवमी की उपलक्ष्य पर शांम 5 बजे से भव्य शोभा यात्रा बबेरू कस्बे व कमासिन कस्बे पर धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत बबेरू में हीरा पैलेस अतर्रा रोड से व कमासिन कस्बे में कामेश्वर नाथ मंदिर से की गई। जिसमें राम जानकी मंदिर कमासिन रोड पुरानी तहसील रोड, सुंदर कुआं, औगासी रोड से मुख्य चौराहा, तिंदवारी रोड, नहर पटरी, बांदा रोड, मुख्य चौराहा से अतर्रा रोड, पर शोभा यात्रा निकाली गई।वही बबेरू चौराहे पर महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें महा आरती पर श्री राम जी की आरती की गई। उसके पश्चात अतर्रा रोड होते हुए हीरा पैलेस पर शोभायात्रा का समापन किया गया। जिसमें शोभा यात्रा पर कई प्रकार की झांकियां सजाई गई थी। वही जगह-जगह राम भक्तों के द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को जलपान भी कराया। और पुष्पों से वर्षा कर झांकियां का भव्य स्वागत किया है। बोलेरो मुख्य चौराहे में क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव के द्वारा सभी राम भक्तों को जलपान कराया गया ।वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सौरभ सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह कस्बा इंचार्ज जयचंद सिंह सहित कोतवाली का समस्त स्टाफ शोभायात्रा में पूरे कस्बे में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा।
बांदा से संवाददाता- विनय सिंह की रिपोर्ट