फिल्म अभिनेत्री रवीना टण्डन पहुंची बांधवगढ़ पार्क भ्रमण का परिवार सहित उठाया लुत्फ

उमरिया – विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे बाघों का दीदार करने मशहूर फिल्म अभिनेत्री रवीना टण्डन पहुंची है। रवीना टण्डन अपने परिवार के साथ गुरूवार को बांधवगढ़ पहुंची, जो पगडंडी रिसोर्ट मे ठहरी हुई है। दो दिन बांधवगढ़ मे दोनो पारियों मे पार्क का भ्रमण किया ।

इस दौरान उन्हें पांच बाघ दिखाई दिए। पार्क के गाईड कामता यादव एवं जिप्सी चालक आषीष तिर्की ने रवीना को परिवार सहित पूरे पार्क का भ्रमण कराया। रवीना टण्डन के बांधवगढ़ आगमन से गाईड और जिप्सी संचालक उत्साहित रहे।

Leave a Comment