सहारनपुर ब्रेकिंग….
प्रेम प्रसंग विवाद में पेड़ पर लटका मिला महिला का शव….
लव जिहाद का एक और मामला थाना क्षेत्र बेहट में देखने को मिला…
बेहटसहारनपुर
_थाना क्षेत्र बेहट के गांव जैतपुर कला में स्थित फार्म में एक पेड़ पर लटका मिला लड़की का शव_
मृतक लड़की ग्राम कोठडी बंजारोवाली थाना क्षेत्र बिहारीगढ़ की रहने वाली है मृतक लड़की के पिता का नाम सुरेश पुत्र मोलहु है । जिस बाग में लड़की का शव लटका मिला है वह सरफराज चेयरमैन का बाग है ओर बागबाहर हेतू किसी ठेकेदार को दिया हुआ है जिसमें दो लड़के सरफराज और सादिक नाम के व्यक्ति निवासी लोदीपुर थाना क्षेत्र बेहट के रहने वाले है ओर उक्त बाग में नौकरी करते हैं उन दोनों लड़कों में से किसी एक का मृतक लड़की से प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था! सूत्रो का कहना है कि लड़की कल से गायब थी! एक पशु चरवाह शिवकुमार द्वारा क़रीब सुबह 10:30 लड़की का लटका शव देखा तो उसने फोन के द्वारा ग्रामवासियों को सूचना दी तो गांव पूर्व प्रधान प्रेम सिंह ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़