उरई(जालौन):
रामपुरा में क्षेत्र पंचायत से पूर्ण हुए एक सौ एक विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण:
विकासखंड रामपुरा में लगभग सात करोड़ की लागत से क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गये एक सौ एक विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। विकासखंड कार्यालय रामपुरा परिसर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी व क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन, ब्लॉक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह सेंगर ने रिमोट दबाकर 101 विकास कार्यों की शिलापट्टिकाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने रामपुरा के ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर को आज के उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी व उनकी सकारात्मक सोच एवं काम के प्रति लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद के अति पिछड़े विकासखंड क्षेत्र की तमाम जन समस्याओं का निस्तारण करके ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह ने विकासखंड रामपुरा को जनपद के अन्य विकासखंड की तुलना में अग्रपंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा ब्लॉक में सरकार द्वारा कराए गये सड़क, पुल ,पुलिया आदि अनेक कार्यों का बखान किया एवं आश्वस्त किया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सभी सड़कों का दोहरीकरण कराया जाएगा एवं धार्मिक स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जाएगा । जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने कहा कि गत 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश का बहुत तेजी से विकास हुआ है। जिला पंचायत द्वारा जनपद के सभी धार्मिक स्थलों एवं लगभग सभी गांव में लाखों रुपए की लागत से विकास कार्य हुए हैं , जो गांव छूट गये है इस एक वर्ष की अवधि में उन सभी गांव को भी विकास से संतृप्त किया जाएगा। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह सेंगर के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने विकास खंड रामपुरा के लगभग सात करोड़ रुपए की लागत से कराए गए विकास कार्यों का विवरण देते हुए क्षेत्रीय लोगों से मिले सहयोग की सराहना की ।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश
