G-2P164PXPE3

पार्टी ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिराव फूले की जयंती

पार्टी ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिराव फूले की जयंती

 

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

 

सोनभद्र,जन अधिकार पार्टी ने अठारहवीं सदी के महानायक,बड़े समाजशुधारक राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिराव फूले की जयंती विधानसभा घोरावल के पगिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया।

जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहा कि महात्मा ज्योतिराव फूले एक भारतीय समाजसुधारक,समाज प्रबोधक,विचारक,समाजसेवी, लेखक ,दार्शनिक थे ज्योतिराव फूले जी ने महिलाओं और शूद्र समाज के लोगों को पढ़ने के लिएं सबसे पहले विद्यालय खोला,शती प्रथा के खिलाप आंदोलन कर महिलाओं को सम्मान का जीवन जीने में उनकी मदद की। बाल विवाह पर रोक लगाया,और तमाम देश में चल रहे आडम्बर के प्रति उन्होंने आंदोलन चलाकर समाज को एक नई दिशा दिया।

उन्हें सत्यशोधक समाज की स्थापना कर समाज को जीने का एक नया तरीका बताया।समाज में हो रहा आडम्बर से लोगों को आगाह किया ।

कार्यक्रम में मुलायम मौर्य, रामप्रताप,घनश्याम मौर्य,शीतला,रामसिंह, शांतलाल भारती, अम्बिका सिंह,राकेश,गणपत,लालजी,सुनील सिंह ,गंगासागर,विवेक,अमित कुमार,भुवनेश्वर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment