
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
बहुचर्चित जनपद पंचायत चिचोली और जनपद पंचायत भीमपुर में 13 करोड़ 21 लाख के स्वच्छ भारत मिशन मैं हुए घोटाले को लेकर और जनपद की भूमि और मनरेगा में हुए घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि मनोज आर्या के नेतृत्व में कांग्रेस का डेलिगेशन भोपाल में जाकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और मध्य प्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी से मुलाकात की और जनपद पंचायत चिचोली और जनपद पंचायत भीमपुर में वह घोटाले का बायोडाटा पेश किया। तत्काल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को पत्र लिखकर कहा स्पष्ट जांच करें और दोषियों को अति शीघ्र गिरफ्तार कर वसूली की जाए।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा भी लोक आयुक्त को लेटर लिखकर स्पष्ट जांच करें कहा और अपने उद्बोधन में अध्यक्ष ने कहा कि अभी मात्र एक जिले की दो जनपत पंचायत का गमन सामने आया है पूरे मध्य प्रदेश मैं ना जाने कितना गमन हुआ होगा यह भी एक जांच का विषय है।
मध्य प्रदेश ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि चिचोली में हुए घोटाले की अगर निष्पक्ष जांच नहीं होती है और दोषियों को अति शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिचोली में एक बहुत बड़ा आंदोलन करेगी।