
दिनांक 05 मई को संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना 04 मई 2025
प्रबंधक कैंट जोन विद्युत वितरण कंपनी लिमि. द्वारा दी गई जानकारी नानाखेड़ी सबस्टेशन पर मेंटनेंस कार्य होने से दिनांक 05 मई 2025 को प्रात: 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। जिससे ईदगाहबाडी़, आवासीय कालोनी, न्यूसिटी पार्ट-2, तुलसी बस्ती, अवंतीका नगर, कुशवाह नगर, कोल्हूपुरा, कर्नलगंज, अन्नपूर्णा कालोनी, सिसौदिया कालोनी, दुर्गा कालोनी एवं शिवाजी नगर आदि विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्यकतानुसार घटाया अथवा बढा़या भी जा सकता है।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट