
राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित
परीक्षा परिणाम में कटनी जिले की ऊंची छलांग
कटनी – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के समत्व भवन से मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की आयोजित परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया। इसमें कटनी जिले के छात्र-छात्राओं ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। कटनी जिले का इस साल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 81.13 प्रतिशत और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 82.4 प्रतिशत रहा। जो कि पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक बेहतर है। परीक्षा की तैयारी के लिए कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा प्राचार्यों की नियमित अंतराल पर ली गई समीक्षा बैठकों के साथ-साथ छात्रों के लिए परीक्षा के एक माह पहले से मिशन-30के तहत प्रतिदिन 10 प्रश्नों की तैयारी कराने से बेहतर परिणाम की सफलता मिली है। यह सभी प्रश्न पत्र शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा तैयार कर स्कूलों में भेजे जाते थे।इसी मापदंड के आधार पर छात्रों को अध्ययन,अध्यापन कराने से पिछले साल की तुलना में परीक्षा परिणामों में बढ़ोतरी हुई है।परीक्षा परिणाम की बेहतरी के लिए कलेक्टर शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों और प्राचार्यों को छात्रों को पढ़ाई हेतु निरंतर प्रेरित और प्रोत्साहित करते रहने की बात कहते रहे हैं।
कटनी जिले को मिली बड़ी कामयाबी
पिछले साल का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जहां 62.26 फीसदी था, वहीं इस वर्ष यह परिणाम बढ़ कर अब 81.13 प्रतिशत हो गया है। इस प्रकार 10वीं के परीक्षा परिणाम में कुल 14.87 फीसदी की वृद्धि हुई है।
इसी प्रकार कटनी जिले के बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में भी बीते साल की तुलना में 11.29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस साल 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 82.4 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल के परीक्षा परिणाम 71.11 प्रतिशत से 11.29 फीसदी अधिक है।
ये छात्र रहे प्रदेश में अव्वल
हाईस्कूल परीक्षा में जिले की रागनी चक्रवर्ती पिता शिवप्रसाद चक्रवर्ती ने प्रदेष में आठवां स्थान अर्जित किया। वहीं पूजा चौधरी पिता संतोष कुमार चौधरी, मनु सिंह पिता प्रहलाद सिंह एवं विवेक तिवारी पिता संजीव तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रदेश में नौंवा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा प्रशु गौतम पिता विजय गौतम एवं भूमिका कटारिया पिता संतोष कटारिया ने संयुक्त रूप से प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सानवी द्विवेदी पिता राजीव द्विवेदी ने प्रदेश में चौथा स्थान जबकि प्राक्रत तिवारी पिता रामपद तिवारी ने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया।
कलेक्टर ने दी बधाई
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों और अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने परीक्षा मे सफल हुए सभी छात्रों के परिश्रम और लगन की सराहना करते हुए कहा कि ये सभी छात्र कटनी जिले का स्वर्णिम भविष्य है।
असफल छात्र न हो निराश
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने कहा है कि जिन छात्रों के अंक परीक्षा में कम आये है या फिर किसी कारण से वे परीक्षा से असफल हो गए हैं, उन्हे निराश और हताश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बेसक असफलता निराश और दुखी करती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप आगे कुछ और नहीं कर सकते। असफलता से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। इसलिए असफल छात्र धैर्य और साहस बनाये रखें और कड़ी मेहनत कर इतिहास रच दें।
बताते चलें कि घोषित परीक्षा परिणाम में कटनी जिले की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में राज्य स्तर पर 17 वां स्थान है। वहीं 12 वीं कक्षा के परिणाम के मामले में कटनी जिले की प्रदेश में 13वीं रैंक है।।