
घोषित हुए CBSE कक्षा 12वी के परीक्षा परिणामों में शहर की बेटी कु वैष्णवी शर्मा ने 96.6% अंक अर्जित कर गुना जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है!
वैष्णवी ने किया गौरवान्वित
गत सप्ताह घोषित हुए CBSE कक्षा 12वी के परीक्षा परिणामों में शहर की बेटी *कु वैष्णवी शर्मा पुत्री श्री रविन्द्र प्रकाश शर्मा* ने 96.6% अंक अर्जित कर गुना जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है!
वैष्णवी ने 12वी की परीक्षा शहर के सोनाली पब्लिक स्कूल से ह्यूमैनिटीज़ विषय मे दी है जिसमें उन्होंने अपने अध्ययन और परिश्रम से 500 में से 483 अंक अर्जित कर गुना जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है
वैष्णवी (गौरी) के पिता श्री रविन्द्र प्रकाश शर्मा डाइट बजरंग गढ़ में पदस्थ हैं जबकि माँ श्रीमती सुनीता शर्मा गृहिणी हैं!
वैष्णवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवम माता-पिता को दिया है!
वैष्णवी की इस सफलता पर उनके शिक्षकों एवम परिजनों में श्री पवन शर्मा, देवेंद्र चौरसिया, अवधेश अवस्थी, दीपक गुप्ता, दिलीप शर्मा, देवेश त्यागी, जय श्री कृष्ण शुक्ला आदि ने उन्हें मिठाई खिला कर उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है!