
थाना जयसिंहनगर अंतर्गत जंगल में छिपाकर रखा गया ₹3 करोड़ से अधिक मूल्य का गांजा बरामद
संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
थाना जयसिंहनगर अंतर्गत गश्त के दौरान ग्राम झिरियाटोला क्षेत्र में एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गिरूईखुर्द के जंगल में स्थित खेत के समीप, एक झोपड़ी के सामने की जमीन पर सफेद रंग की कई बोरियों में मादक पदार्थ गांजा लावारिस अवस्था में छिपाकर रखा गया है।
सूचना गंभीर और संवेदनशील होने के कारण तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। सूचना के बाद थाना प्रभारी जयसिंहनगर के निर्देशन में पुलिस बल के साथ-साथ दो स्वतंत्र साक्षी एवं विवेचना किट के साथ टीम घटनास्थल पहुंची। मौके पर पहुंचने पर मुखबिर की सूचना अनुसार सफेद बोरियों में संदिग्ध मादक पदार्थ मिला।
प्रारंभिक परीक्षण में पाया गया कि बोरियों में रखा पदार्थ गांजा है। कुल 121 बोरियों की गिनती की गई, जिन्हें क्रमांकित कर तौल कांटे से तौला गया। कुल वजन 38 क्विंटल 26 किलो 100 ग्राम प्राप्त हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹3,06,08,000/- (तीन करोड़, छह लाख, आठ हजार रुपये) आंकी गई है।
संपूर्ण मादक पदार्थ गांजा को साक्षियों की उपस्थिती में विधिवत सील बंद कर सुरक्षित थाना भिजवाया गया। जहाँ पंचनामा तैयार कर सभी बोरियों को पुलिस अभिरक्षा में जप्त किया गया। अब तक की विवेचना में यह स्पष्ट हुआ है कि अज्ञात आरोपियों द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा छिपाकर रखा गया था। थाना जयसिंहनगर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 NDPS ACT के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर पत्ता-तलाश की जा रही है