
वाराणसी के मंडुवाडीह में रहस्यमयी हालात में व्यक्ति की मौत, कथित पत्नी लापता
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर स्थित जागृति नगर में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब 55 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजू राजभर का शव उसके अपने घर के कमरे में मिला। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
राजकुमार पेशे से बोरिंग का कार्य करता था और पिछले कई वर्षों से अकेले रह रहा था, क्योंकि उसकी पत्नी की मृत्यु करीब 15 साल पहले हो चुकी थी। राजकुमार के भाई मुकुंद राजभर ने बताया कि करीब 13 वर्ष पूर्व असगरी खान (57) नाम की महिला को किराए पर रखा गया था, जो बाद में उसकी कथित पत्नी बनकर रहने लगी।शुक्रवार सुबह, राजकुमार के साथ काम करने वाले प्लंबर साथी उसे बुलाने आए, लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उन्होंने भाई मुकुंद को सूचना दी। जब वह पहुंचे तो उन्होंने देखा कि राजकुमार मृत अवस्था में पड़ा था, जबकि घर में रहने वाली महिला असगरी वहां मौजूद नहीं थी। सूचना पाकर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।मोहल्ले वालों ने बताया कि गुरुवार रात को राजकुमार और असगरी के बीच कहासुनी हो रही थी। सुबह महिला लापता मिली।
थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल पुलिस महिला की तलाश और मामले की गहराई से जांच कर रही है।