भामाशाह राकेश चौधरी ने स्कूल के विकास और बच्चों की सुरक्षा के लिए सहयोग प्रदान किया

0
172

श्याम पाराशर

जयपुर राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में अनेक प्रकार की योजनाएं चलाकर नामांकन वृद्धि पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन फिर भी नामांकन में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है। इसके साथ -साथ कई सरकारी स्कूलों में सुविधाओं का अंबार लगा हुआ है तो कहीं बहुत से स्कूल इन सुविधाओं से कोसों दूर है राजकीय मदन सिंह कर्णावती उच्च माध्यमिक गागरडू मे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सदस्य एवं वार्ड मेंबर ग्राम पंचायत गगारडू तहसील दूदू जिला दूदू के राकेश चौधरी ने स्कूल के विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को आईडी कार्ड प्रदान किए हैं जिसमें जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है इस कार्ड में विद्यालय के साथ-साथ विद्यार्थी के परिवार की सारी सूचना उपलब्ध होगी विद्यालय में लगभग 400 बच्चे अध्ययनरत हैं विद्यालय प्रांगण में 3000 पौधे 11 पंखे भी दे रहे हैं ताकि स्कूल हरा भरा सुंदर और स्वच्छ बन सके आज के समय में बच्चा कब स्कूल में जाता है और कब स्कूल से निकलता है यह जानकारी अभिभावकों के लिए और बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण होती जा रही है इसी क्रम में राकेश चौधरी विद्यार्थियों और विद्यार्थियों के परिवार में सुरक्षा प्रधान करने में अपना सहयोग दे रहे हैं जो अपने आप में सराहनीय काम है जानकारी के अनुसार राकेश चौधरी इसी विद्यालय से पास आउट करने के बाद ग्रेजुएशन की है और वर्तमान में अपने गांव की पंचायत से निर्विरोध वार्ड पार्षद ह राकेश की उम्र भी मात्र 24 साल ह इतनी छोटी उम्र में इनका यह जज्बा देखकर गांव का हर कोई व्यक्ति इनका आभार व्यक्त कर रहा है इनके पिताजी गोपाल लाल चौधरी खेती करते हैं पुरा परिवार धार्मिक व सामाजिक व जनहितैषी कार्यों के काम में भी हमेशा से अग्रणी रहे हैं। 40 बालिकाओं की पढ़ाई का खर्चा भी वहन कर रहे हैं अगर इसी तरह से प्रत्येक गांव शहर में भामाशाह सहायोग करते ह तो सरकारी स्कूलों की तस्वीर और तकदीर दोनों ही बदल जाएगी ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूल प्रशासन प्रधानाचार्य सरोज मीणा अध्यापक श्री ओम प्रकाश जांगिड़ श्रीमती संगीता वर्मा श्री भगवान सहाय मीणा किरण पाल सिंह राम सिंह चौधरी विकास कुमार विजय सिंह कच्छावा भामाशाह राकेश चौधरी के काम के लिए आभार व्यक्त किया और उन्होंने क्षेत्र के अन्य भामाशाह को भी अपना सहयोग देने के लिए आमंत्रित किया है भामाशाह राकेश का कहना है कि इस स्कूल में पब्लिक स्कूलों से भी ज्यादा सुविधायें बच्चों को दी जाएंगी। आने वाले समय मे सीसीटीवी कैमरा भी स्कूल मे लगाने की सोच रहे ह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here