Follow Us

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वतन्त्रता दिवस 2023 मनाए जाने के संबंध में गणमान्य नागरिकों तथा अधिकारियों के साथ बैठक आहूत

मुरादाबाद 09 अगस्त, 2023
कलेक्टेªट सभागार में स्वतंत्रता दिवस 2023 मनाए जाने के संबंध में गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य पर मेरी माटी-मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्र्तगत जनपद के प्रत्येक नगर पालिका, नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत के साथ-साथ ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक शिलाफलकम् (स्मारक पट्टिका) लगाई जायेगी। यह पट्टिका अमृत सरोवरों, जलाशयों, अन्य जलश्रोतों के पास लगाई जाएगी और यदि जल श्रोत नहीं हो तो ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा विद्यालयों के आसपास स्थापित की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को सही ढंग से फहराया जाये तथा प्लास्टिक के झण्डे का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया जाये। उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का अच्छे से सम्मान किया जाये।
कार्यक्रम के अन्तर्गत पंचायत, स्थानीय निकाय स्तर पर शिलाफलकम् का समर्पण, पंचप्रण शपथ, वसुधावंदन, वीरों का वंदन, ध्वाजारोहण राष्ट्रगान आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत, ब्लाक, शहरी निकायों से युवा मंगल दल, महिला मंगल दल एवं अन्य द्वारा कलशों में माटी लेकर अमृत कलश यात्राएं होगी तथा निर्धारित संख्या में माटी कलश, ब्लाक, जिला एवं शासन स्तर तक भेजे जायेंगे।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक स्थान चिन्हित किया जायेगा जहाँ 75 पौधों का रोपण करके अमृत वाटिका विकसित की जायेगी। सभी राजकीय भवनों, सहकारी संस्थाओं एवं निजी भवनों पर तिरंगा फहराया जायेगा।
सभी कार्यक्रमों के सफल/समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु समय-सारणी एवं क्रियाकलापों से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूलों एवं विद्यालयों में माटी गीत का गायन, स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, अमृत सरोवरों पर प्रभात फेरियों का आयोजन सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द, अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्रिज योगेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला युवा विकास कल्याण अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे में सिंचाई, कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यान, दुग्ध समिति, गन्ना भुगतान तथा सहकारिता की समीक्षा बैठक सम्पन् मुरादाबाद 09 अगस्त, 2023 जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कैम्प कार्यालय पर सिंचाई, कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यान, दुग्ध समिति, गन्ना भुगतान तथा सहकारिता आदि की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाना सुनिश्चित करें। कृषि विभाग के अन्र्तगत पी0एम0 किसान योजना में संबंधित अधिकारी को डेटा पेन्डेन्सी को जल्द से जल्द कम करने के निर्देश दिए। सोलर फोटो वोल्टेक में जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी से कारण जानते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने तथा सोलर कंपनियों से भी संपर्क बनाये रखने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्र्तगत जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी से कहा कि योजना के अन्र्तगत अधिक से अधिक किसानों को कवर किया जाये। जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिये कि गन्ना मूल्य भुगतान जल्द से जल्द कराया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जायें।
जिलाधिकारी ने गौ आश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गौ आश्रय स्थलों का देखरेख अच्छे से कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि गौ आश्रय स्थलों का भ्रमण करते रहें तथा चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि ज्यादा से ज्यादा नेपियर घास लगवायी जाये तथा भूसे की कमी न हो पाये इसको सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, सी0वी0ओ0, डीएसटीओ सहित कृषि, पशुपालन, उद्यान, सिंचाई, मत्स्य, गन्ना, सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
जिला सूचना अधिकारी मुरादाबाद।

Leave a Comment